T20 World Cup में अचानक एंट्री पाने पर स्कॉटलैंड की टीम ने आईसीसी को दिया धन्यवाद 

KNEWS DESK- बांग्लादेश क्रिकेट टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने का सबसे बड़ा फायदा स्कॉटलैंड को मिला है। यह टीम टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी, लेकिन प्रतियोगिता शुरू होने से ठीक पहले उसे अचानक विश्व कप में एंट्री मिल गई। आईसीसी के फैसले के बाद क्रिकेट स्कॉटलैंड ने भी आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि उसकी टीम टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगी और भारत आने की तैयारियों में जुट गई है।

स्कॉटलैंड का टी20 विश्व कप खेलने का सपना क्वालिफिकेशन में असफल रहने के बाद टूट चुका था। 20 टीमों के इस वैश्विक टूर्नामेंट में उसका नाम शामिल नहीं था, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के फैसले ने तस्वीर पूरी तरह बदल दी।

दरअसल, बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार कर दिया था और आईसीसी से अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी। आईसीसी ने भारत में सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कमी से इनकार किया और बांग्लादेश को तय कार्यक्रम के अनुसार खेलने को कहा।

21 जनवरी को हुई आईसीसी बोर्ड की अहम बैठक में बहुमत के आधार पर बांग्लादेश की मांग को खारिज कर दिया गया। इसके बाद आईसीसी ने बीसीबी को साफ अल्टीमेटम दिया कि या तो वह भारत में खेले या फिर उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया जाएगा।

हालांकि, बांग्लादेश अपने फैसले पर अड़ा रहा और भारत में खेलने से लगातार इनकार करता रहा। आखिरकार आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश को बाहर कर दिया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टी20 विश्व कप में शामिल कर लिया।

आईसीसी से मिले आमंत्रण के बाद क्रिकेट स्कॉटलैंड ने विशेष पत्र लिखकर इसे स्वीकार किया। क्रिकेट स्कॉटलैंड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रुडी लिंडब्लेड ने बयान जारी कर कहा, “हमें आईसीसी से एक पत्र मिला, जिसमें पूछा गया था कि क्या हमारी पुरुष टीम टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगी। हमने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और इसके लिए आईसीसी के आभारी हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि यह स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के लिए वैश्विक मंच पर लाखों दर्शकों के सामने खेलने का एक शानदार और रोमांचक अवसर है, जो विशेष और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के कारण संभव हो पाया है।

लिंडब्लेड ने बताया कि स्कॉटलैंड की टीम पिछले कुछ हफ्तों से आगामी दौरों की तैयारी कर रही थी और अब वह जल्द ही भारत पहुंचने की तैयारी में है, ताकि स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढाल सके। उनका कहना है कि टीम आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में प्रभावी प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *