गोरखपुर को मिलेगी विकास की नई सौगात, मुख्यमंत्री योगी करेंगे कल्याण मंडपम का उद्घाटन, छात्रवृत्ति भी करेंगे वितरित

डिजिटल डेस्क- गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को विकास की बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सोमवार को अपने गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री तुलसीराम पश्चिमी के जंगल तुलसीराम, बिछिया में नव निर्मित दो मंजिला कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वह महादेव झारखंडी के वार्ड नंबर-7 और बाबा राघव दास क्षेत्र के सेमरा में लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे। शहर में जरूरतमंद परिवारों को सस्ती दरों पर मांगलिक कार्यक्रमों की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कल्याण मंडपम का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की विधायक निधि से बिछिया में बने इस कल्याण मंडपम को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। 1120 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित इस भवन में भूतल पर 626 वर्गमीटर में 225 लोगों की क्षमता वाला विशाल हॉल बनाया गया है। वहीं, प्रथम तल पर करीब 458 वर्गमीटर में एक और हॉल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस है कल्याण मंडपम

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि बिछिया के साथ-साथ शहर के अन्य इलाकों में भी कल्याण मंडपम का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। नकहा नंबर-2, बशारतपुर और माधवनगर-मोहरीपुर में कल्याण मंडपम निर्माणाधीन हैं, जबकि मानबेला में इस सुविधा का पहले ही लोकार्पण हो चुका है। उन्होंने बताया कि शिलान्यास होने वाले दोनों कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर फर्म का चयन कर लिया गया है। कल्याण मंडपम और कन्वेंशन सेंटर को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। इनमें विवाह मंडप, बड़े वातानुकूलित हॉल, कमरे, शौचालय, वाहनों के लिए पार्किंग और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा भवन की सुंदरता बढ़ाने के लिए आकर्षक लाइटिंग और सुव्यवस्थित परिसर की व्यवस्था भी की जाएगी। इन सुविधाओं से आमजन को निजी मैरिज हॉल पर होने वाले अधिक खर्च से राहत मिलेगी।

पूर्वदशम और दशमोत्तर के छात्रों को वितरित करेंगे छात्रवृत्ति

विकास कार्यों के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षा क्षेत्र में भी बड़ी पहल करने जा रहे हैं। रविवार शाम 4:30 बजे पूर्वदशम कक्षा (9-10), दशमोत्तर कक्षा (11-12) और उच्च कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से आयोजित होगा, जिसका सजीव प्रसारण जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान छात्रवृत्ति योजनाओं के पात्र विद्यार्थियों की धनराशि उनके आधार-सीडेड बैंक खातों में सीधे अंतरित की जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *