T20 वर्ल्ड कप 2026 में नया ट्विस्ट, बांग्लादेश बाहर, अब पाकिस्तान पर मंडराया खतरा

KNEWS DESK- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और आईसीसी ने उसके रिप्लेसमेंट पर भी अंतिम मुहर लगा दी है। लेकिन बांग्लादेश के बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं कि वह भी टूर्नामेंट से हट सकती है।

पाकिस्तान ने आईसीसी के साथ हुए विवाद में खुलकर बांग्लादेश का समर्थन किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ कहा था कि अगर बांग्लादेश को बाहर किया जाता है, तो वह भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भाग लेने के अपने फैसले पर दोबारा विचार करेगा।

फिलहाल पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में आखिरी निर्णय पाकिस्तान सरकार लेगी।

नकवी के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस समय देश से बाहर हैं और उनके वापस लौटने के बाद ही इस पर अंतिम फैसला किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के साथ जो हुआ, वह अन्याय है। हर टीम के लिए एक जैसे नियम होने चाहिए। अगर सरकार हमें टूर्नामेंट का बहिष्कार करने को कहती है, तो हम पीछे नहीं हटेंगे। जरूरत पड़ी तो आईसीसी 22वीं टीम को भी शामिल कर सकती है।”

सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटता है, तो उसकी जगह किस टीम को मौका मिलेगा। क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि यूगांडा पाकिस्तान के रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे मजबूत दावेदार हो सकता है।

दरअसल, यूगांडा इस समय आईसीसी रैंकिंग में अगली सबसे बेहतर पोजिशन वाली टीम मानी जा रही है, जिसे मौका दिया जा सकता है।

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होता है, तो उसकी जगह यूगांडा की टीम को शामिल किया जा सकता है।

राशिद लतीफ ने यह भी लिखा कि ऐसे हालात में 1,32,000 दर्शकों की क्षमता वाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम का मुकाबला यूगांडा से देखने को मिल सकता है, जो क्रिकेट फैंस के लिए एक अनोखा दृश्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *