KNEWS DESK- वृंदावन के प्रसिद्ध श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालु महिला और मंदिर के सेवायत गोस्वामी के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। घायल महिला श्रद्धालु ने सेवायत गोस्वामी के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज निवासी सुमित्रा श्रीबांकेबिहारी मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थीं। आरोप है कि मंदिर प्रांगण में लगी रेलिंग के गेट से आगे बढ़ते समय वहां मौजूद मोहित गोस्वामी ने उनका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया। महिला का कहना है कि गोस्वामी ने दर्शन कराने के बदले पैसे मांगे और इनकार करने पर दर्शन न कराने की धमकी दी।
महिला श्रद्धालु का आरोप है कि गोस्वामी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घटना में महिला का हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। मंदिर परिसर में मौजूद चिकित्सा टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया, जहां डॉक्टरों ने हाथ की दो उंगलियों में फ्रैक्चर की पुष्टि की।
सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि महिला श्रद्धालु की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी दौरान श्रीबांकेबिहारी मंदिर के प्रवेश द्वार संख्या दो पर तैनात सुरक्षा गार्ड के साथ भी सेवायत गोस्वामी द्वारा गाली-गलौज और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित सुरक्षा गार्ड ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
राजस्थान सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से तैनात सुरक्षा गार्ड अनिल कुमार (निवासी नगला चांद, सादाबाद) ड्यूटी पर थे। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मंदिर के एक वृद्ध सेवायत गोस्वामी ने उनसे गाली-गलौज की और डंडे से हमला कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
सुरक्षा गार्ड का कहना है कि घटना के समय वहां मौजूद पुलिसकर्मी से शिकायत करने पर भी कोई मदद नहीं मिली। घटना के समय सुरक्षा गार्ड राहुल शर्मा और ज्योति शर्मा भी मौके पर तैनात थे।
सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के साथ हुई मारपीट और गाली-गलौज की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले में आरोपी सेवायत गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।