उत्तराखंड: टिहरी में बर्फबारी से रुकी बारात, दूल्हे ने पैदल तय किया कई किलोमीटर का सफर, सड़क पर झूमे बाराती

KNEWS DESK – उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घनी बर्फबारी और जमी हुई सड़कों के बीच एक बारात आगे बढ़ रही है। चारों तरफ सफेद चादर में ढकी पहाड़ियां, कड़ाके की ठंड और मुश्किल हालात—इसके बावजूद दूल्हा अपनी बारात के साथ कई किलोमीटर पैदल सफर करता नजर आ रहा है।

बर्फ के बीच भी नहीं टूटा उत्साह

वीडियो में भारी बर्फबारी के बावजूद बारातियों का जोश देखते ही बनता है। लोग बर्फीली सड़क पर उतरकर दूल्हे के साथ नाचते-गाते आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। चेहरे पर मुस्कान और कदमों में जोश इस शादी को खास और यादगार बना देता है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, यह घटना टिहरी गढ़वाल जिले के मोरियाना टॉप इलाके की है। यहां अचानक मौसम बदला और तेज बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फ की मोटी परत जमने के कारण बारात में शामिल वाहन रास्ते में ही फंस गए। हालात ऐसे हो गए कि आगे बढ़ना नामुमकिन लगने लगा।

ऐसे में दूल्हे और सभी बारातियों ने पैदल ही सफर पूरा करने का फैसला किया। मोरियाना टॉप से बिंदाल कोटि तक का पूरा रास्ता बर्फ से ढका हुआ था, लेकिन इसके बावजूद बारात रुकी नहीं। आखिरकार पैदल चलते हुए सभी लोग विवाह स्थल तक पहुंचे और दुल्हन को लेने में सफल रहे।

बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

स्थानीय लोगों के मुताबिक, लगातार हो रही बर्फबारी से क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में यातायात लगभग ठप है, लेकिन इसके बावजूद लोग हालात से डटकर मुकाबला कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *