फोन को Factory Reset कब करना है सही? जानिए कहीं आप भी तो नहीं दोहरा रहे ये आम गलती

KNEWS DESK- आज के समय में स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। फोन में छोटी-मोटी दिक्कतें आना आम बात है, लेकिन हर समस्या का समाधान फैक्टरी रीसेट नहीं होता। अक्सर लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने के बाद उसकी स्पीड धीमी पड़ने लगती है। इसकी सबसे बड़ी वजह होती है फोन में जमा हो चुकी अनगिनत फाइलें, फोटो, वीडियो और ऐप्स।

जब फोन पर ज्यादा लोड बढ़ जाता है, तो उसका रिस्पॉन्स टाइम बढ़ने लगता है और हैंग जैसी समस्या सामने आती है। ऐसे में कई लोग बार-बार फैक्टरी रीसेट का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या ये सही तरीका है? आइए जानते हैं कब फैक्टरी रीसेट जरूरी है और कब इससे बचना चाहिए।

क्यों धीमा हो जाता है स्मार्टफोन?

समय के साथ फोन में स्टोरेज भर जाती है, बैकग्राउंड ऐप्स बढ़ जाते हैं और कैश फाइल्स जमा हो जाती हैं। ये सभी चीजें मिलकर फोन की परफॉर्मेंस पर असर डालती हैं। नतीजा फोन स्लो, लैग और बार-बार अटकने लगता है।

फैक्टरी रीसेट क्यों नहीं होना चाहिए बार-बार?

फोन को फैक्टरी रीसेट करने से डिवाइस बिल्कुल नए जैसा जरूर हो जाता है, लेकिन इसके साथ कई परेशानियां भी आती हैं। जरूरी डेटा का बैकअप लेना, फाइल्स ट्रांसफर करना और सभी ऐप्स दोबारा इंस्टॉल करना एक झंझट भरा काम है। यही वजह है कि बिना जरूरत बार-बार फैक्टरी रीसेट करना सही विकल्प नहीं माना जाता।

कब करना चाहिए फोन को फैक्टरी रीसेट?

कुछ खास परिस्थितियों में फैक्टरी रीसेट करना सही और जरूरी होता है—

  • फोन बेचते समय या एक्सचेंज करते वक्त-अपनी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रखने के लिए फैक्टरी रीसेट जरूर करें।
  • जब फोन हद से ज्यादा हैंग करने लगे-अगर बाकी सभी उपाय फेल हो जाएं और फोन इस्तेमाल के लायक न रहे, तो फैक्टरी रीसेट मदद कर सकता है।
  • नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद दिक्कतें बढ़ जाएं-अपडेट के बाद अगर फोन बार-बार क्रैश हो रहा है या परफॉर्मेंस खराब हो गई है, तो फैक्टरी रीसेट एक ऑप्शन हो सकता है।
  • वायरस या मैलवेयर की समस्या हो-थर्ड पार्टी साइट से डाउनलोड की गई फाइल की वजह से अगर फोन में वायरस आ गया है और वह परेशान कर रहा है, तो फैक्टरी रीसेट जरूरी हो जाता है।

फोन स्लो होने पर सबसे पहले स्टोरेज साफ करें, गैर-जरूरी ऐप्स हटाएं और कैश क्लियर करें। फैक्टरी रीसेट को आखिरी विकल्प के तौर पर ही अपनाएं। सही समय पर सही फैसला लेने से आपका फोन भी लंबे समय तक बेहतर परफॉर्म करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *