KNEWS DESK – म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन पर 49 लाख रुपये की धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि पलाश पहले ही इन आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं। अब इस पूरे मामले पर उनके वकील श्रेयांश मिथारे ने भी चुप्पी तोड़ते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
पलाश के वकील श्रेयांश मिथारे का बयान
एक से बातचीत में श्रेयांश मिथारे ने कहा कि एक्टर-प्रोड्यूसर विद्यान माने द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं है। वकील के मुताबिक, विद्यान यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने पलाश को पैसे दिए, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि पैसे कैसे दिए गए—चेक से या बैंक ट्रांसफर के जरिए? इसका कोई दस्तावेज या प्रमाण सामने नहीं रखा गया है।
श्रेयांश मिथारे ने पलाश पर लगाए गए निजी आरोपों को भी पूरी तरह झूठा बताया। उन्होंने कहा कि पलाश के किसी दूसरी महिला के साथ पकड़े जाने या मारपीट जैसी बातों का भी कोई सबूत मौजूद नहीं है। वकील ने सवाल उठाया कि अगर वाकई ऐसा कुछ हुआ था, तो विद्यान माने इतने लंबे समय तक चुप क्यों रहे?
विद्यान माने से कोई सीधा संबंध नहीं
पलाश के वकील ने साफ किया कि विद्यान माने का पलाश या उनके परिवार से कोई सीधा संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि विद्यान की मुलाकात पलाश से स्मृति मंधाना के पिता के जरिए हुई थी। इसके बावजूद अब पलाश और उनके परिवार पर बेहद गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाए जा रहे हैं।
विद्यान माने का दावा है कि स्मृति मंधाना से शादी से पहले पलाश किसी दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़े गए थे और इस दौरान उनकी पिटाई भी हुई थी। इतना ही नहीं, विद्यान ने पलाश के परिवार पर भी अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें धोखेबाज तक कहा है।