डिजिटल डेस्क- मध्य प्रदेश के शहडोल पुलिस लाइन से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां ड्यूटी पर तैनात एक युवा कांस्टेबल ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग, बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। हादसा देर रात करीब 1:30 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। मृतक कांस्टेबल की पहचान 29 वर्षीय शिशिर सिंह राजपूत के रूप में हुई है। शिशिर मूल रूप से जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। वर्तमान में वे शहडोल पुलिस लाइन में अटैच थे और इससे पहले बुढ़ार थाना क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे चुके थे। घटना के समय वह अपने निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात थे।
घटना से पहले फोन पर गुस्से में बातचीत
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आत्महत्या से कुछ समय पहले शिशिर सिंह किसी व्यक्ति से मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान वह काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मोबाइल फोन को जमीन पर पटक दिया, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस को घटनास्थल से टूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन पर हुई बातचीत ने उन्हें मानसिक रूप से विचलित कर दिया था। हालांकि, वह किससे बात कर रहे थे और बातचीत का विषय क्या था, इसे लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है।
अनुकंपा नियुक्ति से कांस्टेबल तक का सफर
शिशिर सिंह के पिता स्वर्गीय शरद सिंह का निधन हो चुका था। पिता की मृत्यु के बाद वर्ष 2013 में शिशिर को अनुकंपा नियुक्ति के तहत बाल आरक्षक (चाइल्ड प्रोटेक्टर) के रूप में नौकरी मिली थी। वर्ष 2015 में 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद उन्हें नियमित रूप से कांस्टेबल के पद पर तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सेवा के दौरान उनका रिकॉर्ड सामान्य और विवाद-रहित रहा है। शिशिर के परिवार में उनकी मां और तीन बहनें हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस प्रशासन ने परिजनों को तत्काल जानकारी दी है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
फॉरेंसिक जांच और हर एंगल से पड़ताल
घटना के बाद पुलिस लाइन परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं।