KNEWS DESK – मुंबई के ओशिवारा इलाके में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक्टर और फिल्म निर्देशक कमाल आर खान उर्फ KRK को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस की पूछताछ में केआरके ने कबूल किया है कि फायरिंग उन्हीं की लाइसेंसी बंदूक से की गई थी। यह घटना 18 जनवरी की बताई जा रही है, जब अंधेरी ओशिवारा स्थित एक रिहायशी इमारत की ओर चार राउंड फायरिंग की गई थी।
शुरुआत में पुलिस को यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि गोलियां किसने चलाईं, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर सबूत केआरके तक पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने फायरिंग की बात स्वीकार की।
KRK की अजीब दलील
पूछताछ के दौरान केआरके ने फायरिंग को लेकर सफाई देते हुए कहा कि वह अपनी बंदूक की सफाई और जांच कर रहे थे। उनके घर के सामने मैंग्रोव का बड़ा इलाका है, इसलिए उन्होंने वहीं बंदूक टेस्ट करने के लिए फायरिंग की। केआरके के मुताबिक, उन्हें लगा था कि गोली जंगल में ही खो जाएगी, लेकिन हवा चलने की वजह से गोली ज्यादा दूर तक चली गई और ओशिवारा इलाके की एक इमारत पर जा लगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
मौके से मिले सबूत
पुलिस जांच में नालंदा सोसायटी से दो खाली खोखे बरामद किए गए हैं। जिस इमारत पर गोलियां लगीं, वहां दूसरी मंजिल पर लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा (45) और चौथी मंजिल पर मॉडल प्रतीक बैद (29) रहते हैं। दोनों फ्लैट्स में गोली लगने के निशान पाए गए हैं।
कोई हताहत नहीं, लेकिन दहशत
इस पूरी घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है। हालांकि फायरिंग के बाद इलाके में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बना रहा। फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और केआरके से आगे की पूछताछ जारी है।