KNEWS DESK – सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। पहले ही दिन फिल्म ने ऐसी कमाई की है कि यह साल 2026 की पहली सुपरहिट फिल्म बन गई है। सोशल मीडिया से लेकर थिएटर्स तक, हर जगह फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और दर्शक स्टारकास्ट की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के पहले दिन ही 30 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई कर ली है। शुरुआती घंटों में फिल्म का कलेक्शन करीब 17 करोड़ रुपये रहा था, लेकिन जैसे-जैसे शाम और रात के शोज बढ़े, कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और आंकड़ा 30 करोड़ तक पहुंच गया।
https://www.instagram.com/reels/DTiAxZ4DNO7/
फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 32.10% दर्ज की गई। सुबह के शोज में 19.46%, दोपहर में 26.33%, शाम में 34.55% और रात के शोज में सबसे ज्यादा 48.06% ऑक्यूपेंसी रही, जिसकी वजह से लेट नाइट कलेक्शन में बड़ा उछाल आया।
थिएटर्स में छाया देशभक्ति का जज्बा
‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी थी। फिल्म का टीजर सामने आते ही फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया था। 26 जनवरी के आसपास रिलीज हुई इस फिल्म ने थिएटर्स को देशभक्ति के रंग में रंग दिया है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की कहानी, दमदार डायलॉग्स और इमोशनल सीन्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दमदार स्टारकास्ट ने जीता दिल
फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। वहीं सोनम बाजवा, आन्या सिंह, मेधा राणा और मोना सिंह ने भी अपने किरदारों से कहानी को मजबूती दी है।
‘बॉर्डर 2’, साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो पहले ही भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपनी खास जगह बना चुकी है। अब ‘बॉर्डर 2’ भी उसी सफलता के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही है।