डिजिटल डेस्क- भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने अवैध तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बांग्लादेश से भारत में लाई जा रही सुपारी की खेप को जब्त किया है। यह कार्रवाई 22 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल के फ्रेजरगंज तटरक्षक स्टेशन द्वारा की गई, जिसमें एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव से भारी मात्रा में तस्करी की सुपारी बरामद की गई। तटरक्षक बल को खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि समुद्री रास्ते से सुपारी की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही फ्रेजरगंज स्टेशन से एक विशेष बोर्डिंग टीम को तत्काल रवाना किया गया। बताए गए समुद्री क्षेत्र में तलाशी के दौरान टीम को IFB ‘लक्ष्मीनारायण’ नाम की एक मछली पकड़ने वाली नाव मिली। हैरानी की बात यह रही कि नाव मौके पर लावारिस हालत में पाई गई थी, जिसे तस्कर समुद्र में ही छोड़कर फरार हो चुके थे।
अवैध रूप ले लाई जा रही थी सुपारी, देश के अलग-अलग हिस्सों में खपाने की थी योजना
कोस्ट गार्ड की टीम ने नाव की गहन तलाशी ली, जिसमें सुपारी के कुल 52 बैग बरामद किए गए। हर बैग का वजन करीब 50 किलोग्राम था। इस तरह कुल 2,600 किलोग्राम सुपारी जब्त की गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह सुपारी बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत लाई जा रही थी, जिसे आगे देश के विभिन्न हिस्सों में खपाने की योजना थी। जब्ती के बाद तटरक्षक बल ने नाव को सुरक्षित तरीके से फ्रेजरगंज लाकर बेनफिश फिशिंग जेट्टी पर खड़ा कराया।
नाव जब्त, आगे की कार्रवाई शुरू
इसके बाद नाव और जब्त सुपारी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोस्टल पुलिस स्टेशन, फ्रेजरगंज के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस तस्करी नेटवर्क के पीछे कौन लोग शामिल हैं और नाव को किन परिस्थितियों में छोड़ा गया। भारतीय तटरक्षक बल ने स्पष्ट किया है कि समुद्री सीमाओं की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर रोक उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। कोस्ट गार्ड ने कहा कि वह राज्य और केंद्र की अन्य समुद्री सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तटवर्ती और समुद्री इलाकों में लगातार निगरानी कर रहा है, ताकि तस्करी, घुसपैठ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके।