KNEWS DESK- भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच से पहले एक वीडियो ने क्रिकेट फैंस के बीच खलबली मचा दी। इस वीडियो में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक के बीच कथित तौर पर तीखी बहस दिखाई दे रही है। यह वीडियो स्टेडियम में मौजूद एक फैन द्वारा रिकॉर्ड किया गया था और मैच शुरू होने से पहले का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में हार्दिक पंड्या को प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरते हुए देखा जा सकता है। वह बल्ला और दस्ताने लिए हुए थे। कुछ ही कदम आगे बढ़ने पर उनकी मुरली कार्तिक से मुलाकात हुई। दोनों ने पहले हाथ मिलाकर अभिवादन किया, लेकिन इसके बाद उनकी बातचीत अचानक तेज हो गई।
हार्दिक पंड्या इस दौरान काफी गुस्से में दिखे और एनिमेटेड बॉडी लैंग्वेज के साथ कुछ बातें कहते नजर आए। वहीं मुरली कार्तिक उन्हें शांत करने की कोशिश करते दिखे। हार्दिक के इशारों और रवैये से यह स्पष्ट था कि वे किसी बात को लेकर नाराज हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद का कारण क्या था।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और कई यूजर्स ने इसे हार्दिक पंड्या की नाराजगी बताया। कुछ पोस्ट्स में इसे ‘हीटेड आर्गुमेंट’ कहा गया। हालांकि, दोनों के बीच पहले हाथ मिलाने और अभिवादन से यह संकेत मिलता है कि बातचीत दोस्ताना शुरुआत हुई थी, लेकिन कुछ ही समय में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
मुरली कार्तिक इस समय ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा हैं और मैच कमेंट्री कर रहे थे, इसलिए यह घटना मैच के दौरान भी चर्चा का विषय बनी रही।