शिव शंकर सविता- दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने बाप-बेटी जैसे पवित्र रिश्ते को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में ‘शिक्षा’ के नाम पर एक पिता ने अपनी ही 4 साल की मासूम बेटी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वजह इतनी सी थी कि बच्ची 1 से 50 तक गिनती लिख नहीं पाई। यह खौफनाक वारदात 21 जनवरी की है, लेकिन पुलिस जांच के बाद शुक्रवार को इसका खुलासा हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। आरोपी की पहचान 31 वर्षीय कृष्णा जायसवाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का रहने वाला है। वह पत्नी और दो बच्चों के साथ फरीदाबाद में रह रहा था। परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पत्नी निजी कंपनी में दिन की शिफ्ट में काम करती थी, जबकि कृष्णा घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करता था। यही वह पिता था, जिसे समाज ‘संरक्षक’ कहता है, लेकिन उसी की गोद मासूम बच्ची के लिए मौत का मैदान बन गई।
तब तक पीटा जब तक नहीं निकल गई बच्ची की जान
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि घटना वाले दिन कृष्णा अपनी बेटी को पढ़ा रहा था। उसने बच्ची को कागज पर 1 से 50 तक गिनती लिखने को कहा। चार साल की नन्ही बच्ची न तो उम्र में इतनी बड़ी थी और न ही मानसिक रूप से इतनी सक्षम कि वह यह काम सही ढंग से कर पाती। लेकिन बच्ची की मासूमियत आरोपी पिता को नहीं दिखी। गुस्से में उसने बच्ची को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची दर्द से चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन पिता का दिल नहीं पसीजा। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर लगातार वार किए गए। जब तक बच्ची बेसुध होकर जमीन पर नहीं गिर गई, तब तक मारपीट नहीं रुकी। गंभीर चोटों के चलते बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिस पिता की जिम्मेदारी थी कि वह बेटी को सुरक्षित रखे, उसी ने उसकी सांसें छीन लीं।
बच्ची का शव देखकर माँ की खिसकी पैरों तले जमीन
शाम को जब मां काम से घर लौटी, तो घर में पसरा सन्नाटा और बेटी का बेजान शरीर देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पति की हालत और घर के हालात देखकर उसे अनहोनी का शक हुआ। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी कृष्णा जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी बच्ची के साथ मारपीट करता था और क्या घरेलू हिंसा का कोई पुराना इतिहास रहा है।