केरल दौरे पर पीएम मोदी ने की जनसभा, लॉन्च की पीएम स्वनिधि योजना, कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास और 4 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की और कहा कि अब लाखों रेहड़ी-ठेले, फुटपाथ विक्रेताओं को पहली बार बैंक से लोन मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा चार ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से केरल के विकास को नई गति मिली है। उन्होंने कहा कि अब केरल में रेल कनेक्टिविटी और मजबूत हुई है और तिरुवनंतपुरम को देश का बड़ा स्टार्टअप हब बनाने के लिए पहल शुरू की गई है। पीएम ने यह भी कहा कि केरल से पूरे देश के लिए गरीब कल्याण से जुड़ी एक बड़ी शुरुआत हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है। यह योजना देशभर के रेहड़ी-ठेले और फुटपाथ पर काम करने वाले छोटे विक्रेताओं को लाभ पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना उन्हें बैंकिंग प्रणाली से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार कनेक्टिविटी, साइंस & इनोवेशन और हेल्थकेयर में निवेश बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि केरल में CSIR के Innovation Hub का लोकार्पण और मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत से राज्य को साइंस, इनोवेशन और हेल्थकेयर का हब बनाने में मदद मिलेगी। तिरुवनंतपुरम को स्मार्ट हब बनाने की पहल का भी उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह राज्य के लिए महत्वपूर्ण विकास कदम हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार शहरी गरीब परिवारों के लिए भी कई योजनाएं चला रही है। पीएम आवास योजना के तहत देश में 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाकर गरीबों को दिए गए हैं। शहरी गरीबों के लिए अब तक 1 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं। केरल में सवा लाख से अधिक लोगों को उनके पक्के घर दिए जा चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए पूरा देश मिलकर काम कर रहा है और इस विकास में शहरों की भूमिका अहम रही है। पिछले 11 वर्षों में सरकार ने शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े पैमाने पर निवेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *