KNEWS DESK – बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर देशभक्ति के रंग में नजर आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Battle Of Galwan’ का नया गाना रिलीज के लिए तैयार है, जो वीरता और बलिदान की भावना से ओत-प्रोत बताया जा रहा है. सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया पर गाने की रिलीज डेट का खुलासा किया है.

कब रिलीज होगा ‘मातृभूमि’ गाना?
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की झलक शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ 24 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा. शेयर किए गए वीडियो में तिरंगा और गलवान घाटी के दृश्य दिखाई दे रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में गाने की भावनात्मक धुन सुनाई दे रही है.
https://www.instagram.com/p/DT12Q3ckcuO/
यह गाना गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की बहादुरी और देश के प्रति उनके अटूट समर्पण की कहानी को बयां करता है.
हिमेश रेशमिया का म्यूजिक, अरिजीत-श्रेया की आवाज
‘Battle Of Galwan’ के इस खास गाने का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है. वहीं गाने को अपनी आवाज से सजाया है अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने, जिससे फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं. सलमान खान के साथ फिल्म में लीड रोल में चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी.
2020 की गलवान वैली घटना पर आधारित है फिल्म
‘Battle Of Galwan’ साल 2020 की गलवान वैली झड़प की सच्ची घटना पर आधारित है. यह फिल्म भारतीय सैनिकों के साहस, बलिदान और देशप्रेम को बड़े पर्दे पर दिखाने वाली है.
फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि, गणतंत्र दिवस से पहले फिल्म का यह देशभक्ति गीत रिलीज कर मेकर्स दर्शकों में पहले से ही जोश भरने की तैयारी में हैं.