KNEWS DESK- बसंत पंचमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख तीर्थस्थलों प्रयागराज और अयोध्या में श्रद्धा और भक्ति की लहर दिखाई दी। इस अवसर पर त्रिवेणी संगम और सरयू घाट पर हजारों की संख्या में लोग पवित्र स्नान और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे।
बसंत पंचमी के दिन प्रयागराज के त्रिवेणी घाट पर आस्था का अपार सैलाब उमड़ा। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12 बजे तक लगभग 2 करोड़ 10 लाख लोगों ने पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु भक्ति भाव से संगम में डुबकी लगाने के लिए आए। इस विशाल जनसमूह ने आस्था की पराकाष्ठा को दर्शाया। हर तरफ भक्तों की भीड़, मंत्रों की गूंज और धार्मिक उत्साह का माहौल बना रहा।
वहीं उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी वसंत पंचमी के मौके पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला। भक्तों ने सरयू घाट पर पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना कर देवी सरस्वती की आराधना की।
अयोध्या में भी लोग सुबह से ही घाटों पर जमा होकर पूजा के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे। सरयू नदी के तट पर भक्ति गीतों और आरती की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
दोनों शहरों में प्रशासन ने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष तैयारियां की थीं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस और बचाव दल तैनात किए गए थे।