KNEWS DESK – सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म से इस साल की सबसे बड़ी हिट बनने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों को बड़ा झटका लगा है. देश के कई शहरों में फिल्म के सुबह के शोज कैंसिल कर दिए गए, जिससे फैंस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मुंबई में कैंसिल हुआ फर्स्ट डे फर्स्ट शो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के मैक्सस बोरीवली में ‘बॉर्डर 2’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रद्द करना पड़ा. इसकी वजह फिल्म के प्रिंट्स का समय पर थिएटर तक न पहुंचना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों में मॉर्निंग शोज को या तो कैंसिल कर दिया गया या फिर आगे के समय के लिए टाल दिया गया.
सुबह-सुबह थिएटर पहुंचे दर्शकों को जब शो कैंसिल होने की जानकारी मिली, तो उन्हें काफी निराशा हुई. हालांकि थिएटर मैनेजमेंट का कहना है कि जैसे ही फिल्म का कंटेंट डाउनलोड होगा, शोज को री-शेड्यूल कर दिया जाएगा और दर्शकों को फिल्म दिखाई जाएगी.
क्यों रद्द हुए ‘बॉर्डर 2’ के मॉर्निंग शोज?
रिपोर्ट्स के अनुसार, UFO Moviez जैसे डिजिटल डिलीवरी प्लेटफॉर्म की ओर से पहले ही थिएटर मालिकों को सूचित कर दिया गया था कि फिल्म का कंटेंट देरी से डाउनलोड होगा. इसके चलते प्रिंट्स समय पर उपलब्ध नहीं हो पाए.
एक सीनियर ट्रेड एनालिस्ट ने भी बताया कि कंटेंट फाइनल होने में देरी के कारण कई शहरों में सुबह 8 और 9 बजे के शोज प्रभावित हो सकते हैं. इसका असर फिल्म की ओपनिंग पर भी देखने को मिल सकता है.
स्टारकास्ट से सजी है ‘बॉर्डर 2’
रिलीज से पहले ही ‘बॉर्डर 2’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है. फिल्म का ट्रेलर और गाने सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं. इस बार फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. वहीं मेधा राणा, आन्या सिंह, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी फिल्म का हिस्सा हैं.