KNEWS DESK- आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है, इसी शुभ अवसर पर पूरे देश में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में यह दिन अत्यंत शुभ माना जाता है, क्योंकि मान्यता है कि इसी तिथि को विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था।

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। श्रद्धालु इस दिन उपवास रखते हैं और विधि-विधान से पूजा कर माता से ज्ञान, विवेक और बुद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन किया गया पूजन माता को अत्यंत प्रिय होता है।
छात्रों के लिए क्यों खास है बसंत पंचमी?
छात्रों के लिए बसंत पंचमी का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसा विश्वास है कि इस दिन मां सरस्वती की आराधना करने से पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है और परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है। यही कारण है कि विद्यार्थी विशेष रूप से इस दिन पूजा करते हैं।
बसंत पंचमी के विशेष महाउपाय
परीक्षा में सफलता के लिए पीली कलम का उपाय
यदि आप परीक्षा या प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो बसंत पंचमी के दिन पीले रंग की एक कलम मां सरस्वती के चित्र के सामने रखें। उस पर हल्दी, रोली और अक्षत अर्पित कर पूजा करें। बाद में उसी कलम से पढ़ाई या परीक्षा करें। मान्यता है कि इससे मां सरस्वती का विशेष आशीर्वाद मिलता है।
स्नान-दान से प्रसन्न होती हैं मां सरस्वती
बसंत पंचमी पर स्नान और दान का भी विशेष महत्व है। इस दिन प्रयागराज संगम में श्रद्धा के साथ तीन डुबकी लगाकर मंत्र जप करें। साथ ही जरूरतमंदों को कलम, कॉपी या पढ़ाई से जुड़ी सामग्री अथवा आर्थिक सहायता करें। इससे माता अत्यंत प्रसन्न होती हैं।
पीले वस्त्र और मंत्र जाप से मिलेगी कृपा
इस दिन स्नान के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करें। मां सरस्वती को पीले पुष्प, पीले फल, पीली मिठाई और पीले वस्त्र अर्पित करें। पूजा के दौरान ‘ह्रीं वाग्देव्यै ह्रीं ह्रीं’ मंत्र का अधिक से अधिक जाप करें। मान्यता है कि इससे ज्ञान और बुद्धि में वृद्धि होती है।