डिजिटल डेस्क- बिहार के पूर्णिया जिले में महिला कॉलेज की बाउंड्री वॉल को लेकर गुरुवार को जबरदस्त हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच एक युवती ने पूर्णिया पूर्व के अंचल अधिकारी (सीओ) संजीव कुमार को थप्पड़ जड़ दिए। पूरी घटना केहाट थाना क्षेत्र स्थित पूर्णिया महिला कॉलेज परिसर की है, जहां सार्वजनिक नाले के ऊपर दीवार निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच टकराव हो गया। जानकारी के अनुसार, पूर्णिया महिला कॉलेज की ओर से एक सार्वजनिक नाले के ऊपर बाउंड्री वॉल बनाने का काम किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह नाला सार्वजनिक है और इससे होकर पानी कई किलोमीटर दूर हरदा नदी में जाता है, जिससे बड़ी आबादी लाभान्वित होती है। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि नाला और सड़क अलग खसरा में दर्ज हैं, जबकि कॉलेज का खसरा अलग है। इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन जबरन दीवार निर्माण करा रहा है।
पुलिस से नोंकझोक के बाद महिला ने सीओ को जड़ा थप्पड़
विरोध बढ़ने पर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद मौके पर केहाट थाना की पुलिस और पूर्णिया पूर्व के सीओ संजीव कुमार पहुंचे। इसी दौरान सीओ और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, विवाद के दौरान सीओ ने एक महिला को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद महिला ने भी पलटवार करते हुए सीओ को 3 से 4 थप्पड़ जड़ दिए। घटना इतनी तेजी से हुई कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी कुछ देर तक संभल नहीं पाए। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने दंगा निरोधक दस्ता (RAF) को मौके पर बुलाया और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। इसके बाद किसी तरह हालात पर काबू पाया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
थप्पड़ मारने वाली महिला की हुई पहचान
थप्पड़ मारने वाली महिला की पहचान त्रिशा रॉय के रूप में हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीओ ने उनके साथ बदसलूकी की, धक्का दिया और बॉडी पार्ट टच करते हुए थप्पड़ मारा। त्रिशा रॉय का कहना है कि वह सिर्फ मोबाइल में मौजूद सरकारी रिपोर्ट दिखाकर सवाल पूछ रही थीं, जिसमें स्पष्ट रूप से सड़क और नाले को सार्वजनिक बताया गया है। उनके मुताबिक, सीओ ने न सिर्फ उनके साथ बल्कि वहां मौजूद अन्य महिलाओं के साथ भी गाली-गलौच की। वहीं, इस पूरे मामले पर सीओ संजीव कुमार ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि महिला कॉलेज की बाउंड्री वॉल को लेकर पिछले 10 वर्षों से विवाद चल रहा है।
क्या कहा पुलिस ने ?
वरीय अधिकारियों के आदेश पर दीवार का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे कुछ लोग जबरन रोक रहे थे। सीओ का कहना है कि एक युवती आक्रामक होकर बार-बार उनके चेहरे पर मोबाइल लगा रही थी, जिसे उन्होंने हटाया, लेकिन थप्पड़ मारने का आरोप गलत है। पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि सीओ सरकारी काम से मौके पर गए थे, जहां महिलाओं ने उन पर हमला किया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। सीओ की ओर से केहाट थाना में मामला दर्ज कराया गया है और उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।