डिजिटल डेस्क- जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को सेना के जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया। भद्रवाह–चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास सेना का एक बुलेट प्रूफ वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम चार सैनिकों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में तीन जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के समय वाहन में कुल 17 सैनिक सवार थे। यह सैन्य वाहन एक ऊंची पोस्ट की ओर जा रहा था। पहाड़ी और संकरी सड़क होने के कारण रास्ता बेहद जोखिम भरा बताया जा रहा है। खन्नी टॉप के पास अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से शुरू किया बचाव कार्य
घटना के तुरंत बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने राहत और बचाव अभियान शुरू किया। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र और गहरी खाई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आईं। कई घंटों की मशक्कत के बाद जवानों और पुलिसकर्मियों ने खाई में उतरकर राहत कार्य किया। इस दौरान चार सैनिकों के शव बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल नौ सैनिकों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल भेजा गया है। इनमें से तीन जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। अन्य घायलों को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
हादसे की जांच के आदेश
हादसे के बाद पूरे सैन्य महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि खराब मौसम, संकरी सड़क और ढलान की वजह से ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। हालांकि, दुर्घटना के सटीक कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा।