डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक 9 वर्षीय बच्ची का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह दिल दहला देने वाली घटना घाटमपुर स्थित एक डिग्री कॉलेज परिसर के कमरे में सामने आई, जहां बच्ची अपनी नानी के साथ रहती थी। मामला सामने आते ही हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी सबसे पहले कॉलेज परिसर में तैनात चौकीदार को हुई। चौकीदार ने कमरे के भीतर बच्ची का शव फांसी के फंदे से लटका देखा, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों को भी इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, जिस डिग्री कॉलेज परिसर में यह घटना हुई, वह फिलहाल बंद है, जिससे मामला और भी रहस्यमय बन गया है।
घटना के बाद से नानी लापता
मृत बच्ची बाबूपुरवा निवासी मंजीत की सौतेली बेटी थी। मंजीत ने बताया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी की पहली शादी से यह बच्ची पैदा हुई थी और वह घाटमपुर में अपनी नानी ममता के साथ रह रही थी। बच्ची की पढ़ाई-लिखाई और देखभाल नानी ही कर रही थी। मंजीत ने कहा कि रक्षाबंधन पर जब वह बेटी से मिलने आए थे, तब वह पूरी तरह खुश थी और किसी तरह की परेशानी में नहीं दिखी। मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के बाद से बच्ची की नानी लापता है। मंजीत का कहना है कि उन्होंने नानी को कई बार फोन किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है और नानी की तलाश की जा रही है। बच्ची की मां और मामा ने नानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि नानी नशे की आदी थी और अक्सर शराब का सेवन करती थी।
गलत कामों में संलिप्तता के चलते हत्या का लगाया जा रहा अंदेशा
परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्ची ने नानी को किसी गलत गतिविधि में संलिप्त देखा होगा, जिसके बाद उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की गई। परिजनों का कहना है कि जिस ऊंचाई पर फांसी का फंदा लगाया गया है, वहां तक 9 साल की बच्ची का खुद पहुंचना संभव नहीं है। इसके अलावा कमरे में कुर्सियों का हटा होना, सामान बिखरा होना और टीवी का चलना भी कई सवाल खड़े कर रहा है। घाटमपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। नानी की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।