KNEWS DESK- टी20 विश्व कप 2026 का आगाज अब कुछ ही दिनों में होने वाला है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। भारत के लिए यह खास मौका है क्योंकि वह घर पर अपना टी20 टाइटल डिफेंड करेगा।
लेकिन टीम इंडिया की तैयारी में एक बड़ी चिंता बनकर उभरा है—कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब बैटिंग फॉर्म।
सूर्यकुमार यादव लगभग दो साल तक दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज रहे। लेकिन 2025 में वे रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इस बात को टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्वीकार किया है। एक इंटरव्यू में रोहित ने कहा “अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है, तो हमारे सात-आठ बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज कम हो जाता है। हमारे पास जो मुख्य बैटिंग पावर है, उसमें से अगर एक को हटा दोगे तो वह उतनी प्रभावी नहीं रहेगी।”
रोहित के इस बयान से साफ हो गया है कि सूर्यकुमार का खराब फॉर्म टीम की मिडिल ऑर्डर को कमजोर कर सकता है और बड़े टूर्नामेंट में इसका प्रभाव भारी हो सकता है।
हालांकि रोहित ने सूर्यकुमार की कप्तानी और क्रिकेट समझ की तारीफ भी की। उन्होंने कहा “मुझे लगता है सूर्यकुमार को खेल की और अपने साथ खेलने वाले खिलाड़ियों की काफी समझ है और उन्हें पता है कि उनसे बेस्ट कैसे निकलवाना है।” इससे यह स्पष्ट हो गया कि टीम में सूर्यकुमार की कप्तानी पर कोई सवाल नहीं, बल्कि समस्या केवल उनकी बैटिंग फॉर्म की है।
टी20 विश्व कप से पहले भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि भारत पर हाल के फॉर्मेट्स में मिली सफलताएं उनकी टीम के लिए मददगार साबित होंगी।
न्यूजीलैंड ने हाल में भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। इस दौरान भारत की टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम भी लौटे थे। इसके अलावा 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी। ऐसे परिणाम कीवी टीम को अतिरिक्त आत्मविश्वास दे रहे हैं।