डिजिटल डेस्क- राजधानी दिल्ली के लाखों निवासियों को आगामी दो दिनों तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने अंडरग्राउंड रिजर्वायर (UGR) और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों में होने वाले वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के चलते 21 और 22 जनवरी को कई इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित रहने की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को जारी प्रेस नोट में बोर्ड ने लोगों से पहले से ही पर्याप्त पानी का भंडारण करने की अपील की है, ताकि असुविधा को कम किया जा सके। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, यह फ्लशिंग कार्यक्रम जल आपूर्ति प्रणाली की नियमित सफाई और जल गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जरूरी होता है। इस दौरान पाइपलाइन, रिजर्वायर और पंपिंग सिस्टम की सफाई की जाती है, जिससे कुछ समय के लिए पानी की सप्लाई बाधित होती है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह अस्थायी परेशानी भविष्य में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।
ये इलाके रहेंगे प्रभावित
बोर्ड ने बताया कि बुधवार, 21 जनवरी को मुख्य रूप से प्रेम कुंज और उसके आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। वहीं गुरुवार, 22 जनवरी को पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट देखने को मिल सकता है। इनमें पश्चिम विहार, मुंडका, हिरण कुडना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला गांव, बक्करवाला, नांगलोई जेजेसी, आर ब्लॉक ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी और मोहन गार्डन ग्रुप ऑफ कॉलोनियां शामिल हैं। इसके अलावा मछली मार्केट बूस्टर कमांड एरिया, विकास नगर और उत्तम नगर ग्रुप ऑफ कॉलोनियां, मटियाला, हस्तसाल, दिचाऊं कला, झरोदा गांव, मितराऊं गांव, गोपाल नगर, सैनिक एन्क्लेव और इससे सटी कॉलोनियां, चावला गांव, बदुसराय, उजवा और दौलतपुर के निवासियों को भी पानी की दिक्कत झेलनी पड़ सकती है।
जरूरत पड़ने पर निगम के टैंकर होंगे उपलब्ध- दिल्ली जल बोर्ट
दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि आपूर्ति बाधित रहने के दौरान जरूरतमंद लोग टैंकर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल कर पानी के टैंकर की मांग की जा सकती है। बोर्ड ने नागरिकों से संयम बरतने और पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की है।