KNEWS DESK- बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अगर ICC, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के दबाव में आकर कोई फैसला लेती है, तो बांग्लादेश उसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा।
आसिफ नजरुल ने कहा, “हमें फिलहाल ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि हमारी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जा रहा है। लेकिन अगर ICC, BCCI के दबाव में आकर हम पर कोई अनुचित शर्तें थोपती है, तो हम उसे मानने वाले नहीं हैं।”
‘ICC को निष्पक्ष संस्था की तरह काम करना चाहिए’
नजरुल ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश क्रिकेट से जुड़े फैसलों में किसी भी तरह का राजनीतिक या व्यावसायिक दबाव स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि ICC को एक स्वतंत्र और निष्पक्ष संस्था की तरह कार्य करना चाहिए, न कि किसी एक बोर्ड के प्रभाव में आकर। उनका कहना था कि बांग्लादेश ने मैदान पर अपने प्रदर्शन के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बनाई है और किसी बाहरी दबाव के चलते उसे दरकिनार नहीं किया जा सकता।
स्कॉटलैंड को मौका देने की अटकलों से बढ़ी नाराजगी
बीते कुछ दिनों से यह अटकलें तेज थीं कि आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जा सकता है। इन्हीं खबरों के बाद बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड में नाराजगी देखने को मिली है। आसिफ नजरुल ने दो टूक कहा, “अगर कोई हमें पीछे धकेलने की कोशिश करेगा, तो बांग्लादेश चुप नहीं बैठेगा।”
नजरुल ने यह भी स्पष्ट किया कि बांग्लादेश सरकार अपने क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। अगर ICC कोई ऐसा फैसला लेती है जो देश के क्रिकेट हितों के खिलाफ होगा, तो उसका विरोध किया जाएगा। उनके इस बयान को BCCI और ICC के बढ़ते प्रभाव को लेकर एक बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।
21 जनवरी तक फैसला लेने को कहा था ICC ने
भारत में अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर विवाद और गहरा गया है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए BCB ने अपने मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराने की मांग की है।
बीते सप्ताह ढाका में हुई बैठक में ICC ने BCB से 21 जनवरी तक अंतिम फैसला लेने को कहा था। इसी बीच यह चर्चा भी चली कि अगर बांग्लादेश पीछे हटता है, तो उसकी जगह किसी अन्य टीम संभावित रूप से स्कॉटलैंड को शामिल किया जा सकता है। हालांकि ICC की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCB ने ICC से ग्रुप में बदलाव की भी मांग की थी। प्रस्ताव था कि आयरलैंड को ग्रुप ‘C’ में भेजकर बांग्लादेश को ग्रुप ‘B’ में रखा जाए, जिससे मैचों को श्रीलंका शिफ्ट किया जा सके। लेकिन ICC इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं दिखा। फिलहाल बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड, नेपाल, इटली और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप ‘C’ में है।
भारत में तय हैं मुकाबले, पहला मैच 7 फरवरी को
शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को अपने लीग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने हैं। टीम का पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ है, जो टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भी होगा।
विश्व कप में अब महज कुछ सप्ताह ही बचे हैं। ऐसे में BCB और ICC के बीच चल रही खींचतान का जल्द समाधान जरूरी माना जा रहा है। हालांकि ICC टूर्नामेंट शेड्यूल में बदलाव के पक्ष में नहीं दिख रहा। अब सभी की नजरें BCB के अंतिम फैसले पर टिकी हैं। समय कम है और सवाल बड़ा: क्या बांग्लादेश टी20 विश्व कप खेलेगा या नहीं?