कानपुर का कुशाग्र हत्याकांड: ट्यूशन टीचर समेत तीन दोषी करार, 22 जनवरी को सजा पर फैसला

डिजिटल डेस्क- कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अपर जिला जज-11 सुभाष सिंह की अदालत ने हाईस्कूल छात्र कुशाग्र कनोडिया के अपहरण और हत्या के मामले में उसकी ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और उनके साथी शिवा गुप्ता को दोषी करार दिया है। अब इस मामले में सजा के बिंदु पर 22 जनवरी को सुनवाई होगी, जिसके बाद कोर्ट अंतिम सजा सुनाएगी। यह सनसनीखेज घटना 30 अक्टूबर 2023 को सामने आई थी। रायपुरवा इलाके में रहने वाला हाईस्कूल का छात्र कुशाग्र कनोडिया रोज की तरह कोचिंग के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। बाद में उसकी अपहरण के बाद हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। इस हत्याकांड ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था।

ट्यूशन टीचर ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि कुशाग्र की हत्या में उसकी ही ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसका प्रेमी प्रभात शुक्ला और शिवा गुप्ता शामिल थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार, आरोपियों की निशानदेही पर कुशाग्र का शव प्रभात शुक्ला के घर के बाहर बने कमरे से बरामद किया गया था। इस मामले में पुलिस ने विस्तृत जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 14 गवाहों को कोर्ट में पेश किया गया। एडीजीसी भास्कर मिश्रा ने बताया कि गवाहों, सबूतों और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने तीनों को अपहरण और हत्या का दोषी माना।

सजा का फैसला सुनने सूरत से आये थे मां-बाप

फैसले के दिन कुशाग्र के माता-पिता सूरत से कानपुर पहुंचे थे। घटना के बाद से वे सूरत में ही रह रहे थे। कोर्ट में फैसला सुनते समय कुशाग्र की मां सोनिया, पिता मनीष कनोडिया और चाचा सुमित कनोडिया भावुक नजर आए। दोषियों को करार दिए जाने के बाद परिजनों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट आरोपियों को कठोरतम सजा, यहां तक कि फांसी देगा। डीजीसी दिलीप अवस्थी ने बताया कि कोर्ट ने अपने फैसले में इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए कहा है कि यह निर्णय कानूनी नजीर बनेगा। उन्होंने कहा कि कानून के छात्र भविष्य में इस केस का अध्ययन करेंगे, क्योंकि इसमें शिक्षक जैसे भरोसेमंद पद पर बैठे व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *