डिजिटल डेस्क- भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। वरिष्ठ नेता नितिन नबीन ने औपचारिक रूप से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निवर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में संगठन पर्व का विधिवत समापन हुआ। नितिन नबीन के अध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए बेहद विनम्र और भावुक अंदाज़ में कहा, “आज से नितिन नबीन मेरे बॉस हैं और मैं इनका कार्यकर्ता हूं।” पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी में पद बदलते हैं, लेकिन पार्टी के आदर्श और सिद्धांत कभी नहीं बदलते।
मैं तीन बार का प्रधानमंत्री पर भाजपा का कार्यकर्ता होने का है सबसे अधिक गर्व- पीएम मोदी
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने संगठन की भूमिका और कार्यकर्ता संस्कृति पर जोर देते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ सत्ता की पार्टी नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं के निर्माण की पार्टी है। उन्होंने कहा, “लोग सोचते होंगे कि मैं प्रधानमंत्री हूं, तीन बार प्रधानमंत्री बना हूं, लेकिन मेरे जीवन का सबसे बड़ा गर्व यह है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं।” पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का फोकस संगठन के विस्तार के साथ-साथ संस्कारों के संरक्षण पर भी है। उन्होंने नितिन नबीन को 21वीं सदी के भारत के लिए उपयुक्त नेतृत्व बताते हुए कहा कि आने वाले 25 साल भारत के लिए निर्णायक होंगे, जब विकसित भारत का सपना साकार होना है। इस अहम कालखंड की शुरुआत में नितिन नबीन पार्टी की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
नितिन नबीन को बताया मिलेनियल नेतृत्व
प्रधानमंत्री ने नितिन नबीन को “मिलेनियल नेतृत्व” का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत में आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी बदलावों को करीब से देखा है, जिससे वे नई पीढ़ी की सोच को समझते हैं। पीएम मोदी ने बीजेपी को एक परिवार बताते हुए कहा, “बीजेपी में मेंबरशिप से ज्यादा रिलेशनशिप की अहमियत है। यहां पद एक व्यवस्था है, लेकिन कार्यभार जीवन भर की जिम्मेदारी है।” अपने भाषण में पीएम मोदी ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में बीजेपी ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया। इसके बाद वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी लगातार मजबूत होती चली गई।
जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा पंचायत से संसद तक आई-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जेपी नड्डा की अगुवाई में बीजेपी पंचायत से लेकर संसद तक और अधिक सशक्त हुई और लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सफल रही। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने सभी पूर्व अध्यक्षों का अभिनंदन करते हुए कहा कि बीजेपी की ताकत उसकी परंपरा, कार्यकर्ता और संगठनात्मक अनुशासन में निहित है। नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही बीजेपी अब नए नेतृत्व में आगामी राजनीतिक चुनौतियों और विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार दिख रही है।