KNEWS DESK- बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की सिक्योरिटी टीम की गाड़ी का सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में एक दुर्घटना (एक्सीडेंट) हो गया। यह घटना तब हुई जब अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट से अपने जुहू स्थित घर लौट रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, एक तेज रफ्तार मर्सिडीज ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो रिक्शा आगे बढ़ते हुए अक्षय की सिक्योरिटी गाड़ी से टकरा गया। यह हादसा सिल्वर बीच कैफे के पास हुआ।
अक्षय और ट्विंकल उस समय अपनी दूसरी कार में सफर कर रहे थे, जिस पर कोई असर नहीं पड़ा। जिस सिक्योरिटी गाड़ी को टक्कर लगी, उसे मामूली नुकसान हुआ है। वहीं ऑटो रिक्शा को काफी क्षति हुई।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। ऑटो रिक्शा के ड्राइवर और उसके पैसेंजर को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल सहायता दी गई, और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही प्रियदर्शन की आगामी फिल्म ‘हैवान’ में नजर आएंगे, जिसमें वे सैफ अली खान और सैयामी खेर के साथ मुख्य भूमिका में होंगे। खबरों के अनुसार, यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।