झांसी हत्याकांड का खौफनाक प्लान: 20 दिन पहले किराये पर लिया कमरा, श्मशान की पर्ची कटवाकर रची थी पत्नी की हत्या

शिव शंकर सविता- उत्तर प्रदेश के झांसी में सामने आए दिल दहला देने वाले हत्याकांड में जांच आगे बढ़ने के साथ कई नए और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मनगर इलाके में 64 वर्षीय रिटायर्ड रेलकर्मी राम सिंह परिहार उर्फ बृजभान द्वारा अपनी तीसरी पत्नी प्रीति की निर्मम हत्या के बाद पुलिस को लगातार अहम सुराग मिल रहे हैं। यह मामला अब पूरी तरह से सुनियोजित हत्या के रूप में सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने वारदात से करीब 20 दिन पहले ही ब्रह्मनगर में एक मकान किराए पर लिया था। 8 जनवरी की शाम वह प्रीति को वहां लेकर पहुंचा और कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने कमरे की सफाई की और करीब दो दिन तक उसी कमरे में शव के साथ रहा। बदबू बढ़ने पर उसने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

मुक्तिधाम में पहले से खरीद रखीं थी डेढ़ क्विंटल लकड़ियां

पुलिस के अनुसार, बृजभान ने शव को कई टुकड़ों में काटा और करीब सात दिनों तक आधी रात के बाद एक-एक कर शव के टुकड़ों को जलाता रहा। ताकि किसी को शक न हो, उसने मुक्तिधाम से अपने नाम की रसीद पर करीब डेढ़ क्विंटल लकड़ियां खरीदीं। जले हुए अवशेषों और राख को उसने एक बड़े नीले लोहे के बक्से में भरकर रखा। मामले का खुलासा 17 जनवरी की रात हुआ, जब आरोपी ने बक्से को ठिकाने लगाने के लिए 400 रुपये में एक लोडिंग वाहन बुक किया। रास्ते में बक्से से आ रही तेज बदबू और पानी टपकता देख ड्राइवर को शक हुआ। वाहन जब आरोपी के बेटे नितिन के घर पहुंचा तो वहां बदबू और तेज हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बक्सा खोलकर देखा तो उसमें राख और 2 से 3 इंच तक के जले हुए हड्डियों के टुकड़े मिले।

दूसरी पत्नी, बेटे को भी साक्ष्य छिपाने के आरोप में किया गया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। गिरफ्तारी से बचने के लिए बृजभान मोबाइल बंद कर रिश्तेदारी में छिपता रहा, लेकिन एक फोन कॉल के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली गई। करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी की दूसरी पत्नी गीता और बेटे नितिन को भी साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले में पोस्टमॉर्टम दो डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ किया गया। चूंकि शव पूरी तरह जल चुका था, इसलिए केवल हड्डियों के छोटे टुकड़े ही फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित किए जा सके। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी, लकड़ी खरीद की रसीद और अन्य अहम सबूत भी बरामद कर लिए हैं।

आगे और हो सकती हैं गिरफ्तारियां

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि यह पूरी तरह से सुनियोजित हत्या का मामला है। आरोपी को पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था और पैसों को लेकर दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था। पुलिस अब मकान मालिक की भूमिका और अन्य संभावित सहयोगियों की भी जांच कर रही है। मामले में आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *