ऊंची बिल्डिंग पर लटके पेंटर से सैलरी का सवाल, जवाब सुन महिला रह गई दंग, वीडियो वायरल

KNEWS DESK – दुनिया में हर पेशे का अपना महत्व है, लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं जिनमें जान का जोखिम भी शामिल होता है। उन्हीं में से एक है ऊंची इमारतों पर लटककर काम करने वाले पेंटरों का काम। सेफ्टी हार्नेस के सहारे आसमान छूती बिल्डिंग्स पर पेंटिंग करना आसान नहीं होता, फिर भी समाज अक्सर ऐसे लोगों को मजबूरी के नजरिए से देखता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी सोच को चुनौती देता नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो में एक शख्स हाईराइज बिल्डिंग पर लटककर पेंटिंग करता दिखाई देता है। नीचे खड़ी महिला, जिनका नाम सानिया मिर्ज़ा बताया जा रहा है, उससे बातचीत करती हैं। शुरुआत में बातचीत हल्के-फुल्के मजाक के साथ होती है। सानिया उससे पूछती हैं कि सेफ्टी हार्नेस पहनने से कमर दर्द तो नहीं होता और इतनी रिस्क भरी नौकरी में कमाई कैसी है। इस पर पेंटर मुस्कुराते हुए जवाब देता है कि उसे कोई परेशानी नहीं होती और वह महीने में करीब 35 हजार रुपये कमा लेता है। यह सुनकर सानिया खुद हैरान रह जाती हैं और मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि आपने तो हमारी डिग्री पर ही थूक दिया।

https://www.instagram.com/p/DTOKFgYk4mR/

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। बातचीत आगे बढ़ती है तो पेंटर कुछ ऐसे खुलासे करता है जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। वह बताता है कि उसका भाई भारतीय सेना में है और बहन बिहार पुलिस में कार्यरत है। इतना ही नहीं, पेंटिंग के साथ-साथ वह खेती भी करता है। खास बात यह कि वह सिर्फ गन्ना बेचकर सालाना करीब 10 लाख रुपये की कमाई कर लेता है। यह सुनते ही वीडियो बना रही महिला की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं।

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कमेंट सेक्शन में लोग उस पेंटर की मेहनत, साहस और ईमानदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उसने तो सामने वाले को रियलिटी चेक दे दिया। वहीं किसी ने कहा कि लोग सैलरी पर बहस कर रहे हैं, जबकि असली मुद्दा यह है कि वह हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर मेहनत करता है। कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि समाज अक्सर सफलता को सिर्फ तनख्वाह से मापता है, जबकि मेहनत, जोखिम और हुनर को नजरअंदाज कर देता है।

इस वायरल वीडियो ने ब्लू कॉलर नौकरियों को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। क्या हम ऐसे काम करने वाले लोगों को सही सम्मान देते हैं? हेलमेट पहनने वाला मजदूर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन या कारपेंटर भी उतना ही समझदार, महत्वाकांक्षी और मेहनती हो सकता है जितना सूट-बूट पहनने वाला कोई प्रोफेशनल। वह हाईराइज पेंटर किसी को इंप्रेस करने नहीं आया था, उसने बस अपनी सच्चाई सामने रखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *