‘मुंह खोलने से पहले अपने कर्म देखें…’ पत्नी सुनीता संग अनबन की अफवाहों पर गोविंदा का पहला रिएक्शन

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कई बार खुलेआम अपने रिश्ते और गोविंदा से जुड़ी अफवाहों पर बात कर चुकी हैं। हाल ही में सुनीता के इंटरव्यू के बाद गोविंदा के कथित अफेयर और वैवाहिक अनबन की चर्चाएं और तेज हो गई थीं। अब इन तमाम अटकलों के बीच पहली बार गोविंदा ने खुद सामने आकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अफवाहों पर गोविंदा का पहला बयान

गोविंदा ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि वह काफी समय से चुप थे, लेकिन अब उन्हें बोलना जरूरी लगा क्योंकि उनकी खामोशी को कमजोरी समझा जा रहा था। एक्टर ने कहा कि चुप रहने की वजह से लोगों के मन में उनके बारे में गलत छवि बन रही थी, जिसे वह अब और बढ़ने नहीं देना चाहते थे।

“सोची-समझी साजिश का शिकार हो रहा है परिवार”

अपने रिश्ते और मौजूदा हालात पर बात करते हुए गोविंदा ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, “कभी-कभी परिवार किसी की सोची-समझी साजिश का शिकार हो जाता है और अलगाव जैसी स्थिति बन जाती है। मुझे पहले ही बता दिया गया था कि ऐसी हालत में मेरे परिवार का इस्तेमाल किया जाएगा और मुझे समाज से अलग-थलग कर दिया जाएगा।”

गोविंदा ने यह भी खुलासा किया कि लंबे समय से उनकी फिल्मों को सही मार्केट नहीं मिल रहा था, जिसकी वजह से उन्हें कई प्रोजेक्ट्स छोड़ने पड़े। इसका असर उनके घर-परिवार पर भी पड़ा, जिससे सुनीता काफी परेशान रहती थीं।

एक्टर ने कहा कि जब किसी की लोकप्रियता एक खास मुकाम से आगे बढ़ जाती है, तो कई लोग असहज हो जाते हैं। उन्होंने कहा, “जब पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा हो जाती है, तो कुछ लोग घबरा जाते हैं, यहां तक कि वो भी जिनसे ऐसी उम्मीद नहीं होती। मैंने ऐसा सीनियर एक्टर्स के साथ भी होते देखा है।”

परिवार और बच्चों की चिंता

गोविंदा ने बातचीत में यह भी कहा कि वह किसी विवाद को बढ़ाना नहीं चाहते, बल्कि सिर्फ अपने बच्चों की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार को लेकर गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं और हालात को जानबूझकर बिगाड़ा जा रहा है।

गोविंदा ने अपने भांजे कृष्णा अभिषेक का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उसे भी समझाया है कि कहीं न कहीं उनका इस्तेमाल उन्हें बेइज्जत करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मैंने कृष्णा से कहा कि उसके जरिए मुझे बदनाम किया जा रहा है, इसलिए उसे मेरी इज्जत का भी ख्याल रखना चाहिए। सुनीता को इन बातों पर गुस्सा आता था।”

राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं मामला

गोविंदा ने यह भी इशारा किया कि हाल ही में शिवसेना से जुड़ने के बाद उनके खिलाफ इस तरह की साजिशें शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि वह उस इंडस्ट्री को बदनाम नहीं करना चाहते, जिसमें उन्होंने सालों मेहनत की है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। अपने बयान के आखिर में गोविंदा ने साफ कहा कि उन्हें कमजोर समझने की गलती न की जाए। उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ बोलने से पहले लोगों को अपने और मेरे कर्मों को भी देख लेना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *