मणिकर्णिका घाट पुनरुद्धार पर सियासी संग्राम: संजय सिंह पर FIR, मंदिर तोड़ने के आरोपों से गरमाई काशी की राजनीति

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर चल रहे पुनरुद्धार कार्य को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार इस काम पर सवाल उठा रही है। इसी कड़ी में आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद मामला और गरमा गया है। एफआईआर के बाद संजय सिंह ने भाजपा और सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे इससे डरने वाले नहीं हैं। संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा, “भाजपा वालों, मेरे ऊपर मुकदमा लिखकर मुझे डराने की कोशिश मत करो। तुम्हारे आकाओं ने पहले भी मुझ पर कई एफआईआर दर्ज करवाई हैं, लेकिन मैं सच बोलना बंद नहीं करूंगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि मणिकर्णिका घाट के पुनरुद्धार के नाम पर मंदिरों को तोड़ा गया है और यह बेहद गंभीर मामला है। संजय सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने मंदिरों को तोड़ा है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, न कि उन पर जो सवाल उठा रहे हैं।

एफआईआर दर्ज होने के बाद संजय सिंह ने शेयर किया वीडियो, लगाए आरोप

इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय झा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में स्थित मणिकर्णिका घाट को “तहस-नहस” कर दिया गया है। संजय झा ने आरोप लगाया कि पुनरुद्धार कार्य के दौरान कई प्राचीन मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है, जिससे काशी के लोगों में गहरा आक्रोश है। संजय झा ने कहा कि मां गंगा के मंदिर को तोड़ा गया और जहां शिवालय स्थापित था, उस स्थान को भी क्षतिग्रस्त किया गया। उन्होंने इसे काशी की आस्था पर हमला बताते हुए कहा कि यह सिर्फ विकास का मुद्दा नहीं, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा मामला है। आप नेताओं का दावा है कि इस पूरे घटनाक्रम से स्थानीय लोगों और साधु-संतों में भारी नाराजगी है।

“मंदिरों को तोड़ने वाले पापियों पर कार्रवाई करो। मुझे डराने की कोशिश मत करो- संजय सिंह

आप नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराने वाली माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को भी तोड़ा गया है। इस घटना का काशी के साधुओं ने खुलकर विरोध किया और घाट पर जाकर इसका वीडियो भी बनाया। संजय सिंह ने कहा कि जब इतने सारे वीडियो और साक्ष्य सामने हैं, तो इससे ज्यादा प्रमाण की क्या जरूरत है। संजय सिंह ने आगे कहा कि अहिल्याबाई होलकर के परिवार ने भी इस मुद्दे पर आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी इस कथित तोड़फोड़ का विरोध दर्ज कराया है। इसके बावजूद एफआईआर उनके खिलाफ दर्ज कर दी गई, जो सवालों के घेरे में है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मंदिरों को तोड़ने वाले पापियों पर कार्रवाई करो। मुझे डराने की कोशिश मत करो।” संजय सिंह ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी काशी की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाती रहेगी, चाहे इसके लिए उन्हें कितनी ही एफआईआर का सामना क्यों न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *