KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में है। साल 2025 में भी सुनीता अपने वैवाहिक जीवन को लेकर कई बार खुलकर बोल चुकी हैं, लेकिन अब दिए गए ताज़ा इंटरव्यू में उन्होंने गोविंदा पर गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनीखेज खुलासे किए हैं। सुनीता का कहना है कि बीते सालों में उनका पारिवारिक जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
गोविंदा पर अफेयर और ब्लैकमेलिंग के आरोप
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनीता आहूजा ने दावा किया कि गोविंदा का एक न्यूकमर एक्ट्रेस के साथ अफेयर है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वह लड़की गोविंदा को ब्लैकमेल कर रही है। सुनीता ने साफ कहा कि अगर उन्हें इस अफेयर की पुख्ता पुष्टि मिल जाती है, तो वह गोविंदा को कभी माफ नहीं करेंगी।
सुनीता ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा, “साल 2025 मेरे लिए किसी आपदा से कम नहीं था। मेरा पारिवारिक जीवन पूरी तरह बिखर गया। मैं गोविंदा के बारे में तरह-तरह की बातें सुन रही थी और ये सब सुनकर बहुत बुरा लगता है। 63 साल की उम्र में ऐसी खबरें सुनना बेहद दुखद है, खासकर तब जब बच्चे बड़े हो चुके हों।” उन्होंने आगे कहा कि 2026 में वह बस यही प्रार्थना करती हैं कि भगवान गोविंदा को सद्बुद्धि दें और उन्हें यह समझ आए कि परिवार सबसे ऊपर होता है।
बेटे के करियर को लेकर भी नाराज़ सुनीता
सुनीता आहूजा ने यह आरोप भी लगाया कि गोविंदा अपने बेटे हर्षवर्धन के करियर को लेकर गंभीर नहीं हैं और उसकी मदद नहीं कर रहे। उनका कहना है कि इस उम्र में गोविंदा को अपने बच्चों के भविष्य पर ध्यान देना चाहिए, न कि गलत संगत में पड़ना चाहिए।
शादी को मजबूत रखने के सवाल पर सुनीता ने साफ कहा कि रिश्ते की नींव भरोसे पर टिकी होती है। उन्होंने कहा, “अपने पार्टनर पर भरोसा सबसे ज़रूरी होता है। एक बार जब भरोसा टूट जाए, तो शादी टिक नहीं पाती। आजकल तलाक और बेवफाई बहुत आम हो गई है, जो सही नहीं है।”
अफेयर में शामिल लड़की का नाम लेकर दिया बयान
इंटरव्यू के दौरान सुनीता ने उस लड़की का नाम भी इशारों-इशारों में बताया। उन्होंने कहा, “क्या उसका नाम कोमल है? मुझे इस नाम से नफरत है। कहीं कोई लड़की है जिसका नाम कोमल है और मुझे उससे नफरत है।” हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम कन्फर्म नहीं किया, लेकिन उनका इशारा साफ माना जा रहा है।
“नई लड़कियां हीरो को ब्लैकमेल करती हैं”
सुनीता ने फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कई नई लड़कियां इंडस्ट्री में टिकने और अपने खर्च उठाने के लिए अमीर और बड़े कलाकारों का सहारा लेती हैं और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने लगती हैं। उन्होंने कहा, “63 साल की उम्र में यह सब शोभा नहीं देता। जवानी में गलतियां हो जाती हैं, लेकिन इस उम्र में नहीं। अब गोविंदा को बेटी टीना की शादी और बेटे यश के करियर पर ध्यान देना चाहिए।”
इंटरव्यू के अंत में सुनीता ने दो टूक कहा कि अगर उन्हें गोविंदा के अफेयर का कोई भी ठोस सबूत मिला, तो वह उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग सिर्फ पैसों के लिए गोविंदा के आसपास रहते हैं और उन्हें गलत सलाह देते हैं।