डिजिटल डेस्क- इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज अब अपने निर्णायक और सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं, ऐसे में आज इंदौर में खेला जा रहा तीसरा और आखिरी मुकाबला सीरीज का ‘ग्रैंड फिनाले’ बन गया है। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है, क्योंकि जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी। मैच में टॉस भारत के कप्तान शुभमन गिल ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम का यह फैसला पिच और शुरुआती हालात को देखते हुए अहम माना जा रहा है। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में सधी हुई बल्लेबाजी और अनुशासित गेंदबाजी से भारत को चौंकाया था, लेकिन दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए यह साबित कर दिया कि घरेलू मैदान पर उसे हराना आसान नहीं है।
भारत की सधी गेंदबाजी से परेशान कीवी
इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड की शुरुआत संभली हुई रही। शुरुआती ओवरों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे रन गति पर अंकुश लगा रहा। हालांकि, जैसे ही तेज गेंदबाजों का स्पेल खत्म हुआ और स्पिनरों ने गेंद संभाली, कीवी बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे रफ्तार बढ़ानी शुरू कर दी। पिछले 6 ओवरों में न्यूजीलैंड ने 30 रन बटोर लिए हैं, जो पहले 12 ओवरों के रन रेट से थोड़ा तेज है। इस मुकाबले में एक बार फिर डेरिल मिचेल भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ते नजर आए। मिचेल ने इंदौर वनडे में अर्धशतक जड़ते हुए इस सीरीज में लगातार तीसरी पारी में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
सीरीज में मिचेल की रही है शानदार पारी
भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। पिछली 8 पारियों में मिचेल भारत के खिलाफ 3 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसी सीरीज में उन्होंने पहले मैच में 84 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मुकाबले में नाबाद 131 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। अब तीसरे वनडे में भी उनका बल्ला जोरदार तरीके से बोल रहा है। भारतीय टीम की नजरें मिडिल ओवर्स में विकेट निकालने पर टिकी हैं, ताकि न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका जा सके। वहीं, कीवी टीम की कोशिश होगी कि मिचेल और अन्य बल्लेबाज टिककर खेलें और अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरें। ऐसे में इंदौर वनडे रोमांच से भरपूर नजर आ रहा है और क्रिकेट फैंस को एक हाई-वोल्टेज मुकाबले की पूरी उम्मीद है।