50 रुपये का लालच, बेहोशी की दवा और चलती कार… मेरठ में मासूम की बहादुरी से टला अपहरण

डिजिटल डेस्क- मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां तीसरी कक्षा की एक छात्रा को अगवा करने की कोशिश की गई। आरोपी ने पहले मासूम को पैसों का लालच दिया, फिर कार में बैठाकर बेहोश किया, लेकिन बच्ची की हिम्मत ने उसकी साजिश को नाकाम कर दिया। घटना भोला रोड के पास उस वक्त हुई, जब स्कूल की छुट्टी के बाद बच्ची पैदल घर जा रही थी। तभी एक कार सवार व्यक्ति ने उसे रोककर 50 रुपये देने का लालच दिया। भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने बच्ची को कार में बैठा लिया और कथित तौर पर बेहोशी की दवा सुंघा दी।

मौका देखते ही कार से कूदी छात्रा

कुछ देर बाद बच्ची को जब होश आया तो वह खुद को चलती कार में पाकर घबरा गई। हालात बेहद खौफनाक थे, लेकिन मासूम ने साहस दिखाया। जैसे ही उसे मौका मिला, उसने कार का दरवाजा खोला और चलती गाड़ी से कूद गई। सड़क पर गिरने से वह घायल हो गई, लेकिन किसी तरह खुद को संभालते हुए सीधे घर पहुंची और परिवार को पूरी घटना बताई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कंकरखेड़ा पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और संदिग्ध कार को ट्रेस किया गया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी पुलिस हिरासत में

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान फूल कुमार के रूप में हुई है। वह सरधना थाना क्षेत्र के भमोरी गांव का रहने वाला है और वर्तमान में गोपाल विहार में रह रहा था। आरोपी डीटीसी ड्राइवर बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं वह किसी संगठित गिरोह से तो जुड़ा नहीं है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। बच्ची के बयान के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मासूम की सूझबूझ और हिम्मत से एक बड़ा अपराध होने से बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *