डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। सुरक्षा कारणों से विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट संख्या 6ई-6650 में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को विमान में बम होने की धमकी की सूचना मिली। इसके बाद पायलट ने तत्काल लखनऊ एयरपोर्ट से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलते ही विमान को डायवर्ट कर सुबह 9:17 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।
अर्लट हुई सुरक्षा एजेंसियां, विमान के कोने-कोने की सघन तलाशी
विमान के लैंड करते ही लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया। सीआईएसएफ, एयरपोर्ट प्रशासन, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत अलर्ट मोड में आ गईं। विमान को रनवे से हटाकर आइसोलेशन बे में पार्क किया गया और चारों तरफ से सुरक्षा घेरा बना दिया गया। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि फ्लाइट में कुल 222 यात्री, 8 शिशु, 2 पायलट और 5 केबिन क्रू मेंबर सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षा बलों की निगरानी में विमान से उतारकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इसके बाद उनकी स्कैनिंग की गई और पूरे विमान की सघन जांच शुरू की गई।
टिशु पेपर पर हाथ से लिखी थी धमकी
प्रारंभिक जांच में विमान के बाथरूम के अंदर एक टिशू पेपर मिला, जिस पर हाथ से लिखा हुआ संदेश था कि प्लेन में बम है। इस संदेश के मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान और तेज कर दिया। बम निरोधक दस्ते ने विमान के केबिन, लगेज रैक, कार्गो एरिया और अन्य संवेदनशील हिस्सों की बारीकी से जांच की। घटना के दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही पर भी नियंत्रण रखा गया और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। हालांकि, अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।