KNEWS DESK – पॉपुलर पंजाबी सिंगर करण औजला बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने करण औजला को लेकर एक बयान दिया है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पारुल गुलाटी ने शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि कभी करण औजला ने उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो किया था, लेकिन बाद में उन्होंने पारुल को अनफॉलो कर दिया। पारुल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह इस बात के लिए आज भी करण से “हेट” करती हैं, हालांकि वह उनके गानों की बड़ी फैन हैं और आगे भी उन्हें सपोर्ट करती रहेंगी।
करण के अनफॉलो करने की बताई वजह
वीडियो में पारुल गुलाटी ने कहा कि करण औजला ने उन्हें इसलिए अनफॉलो किया क्योंकि वह अपनी पत्नी को सिक्योर और खुश महसूस कराना चाहते थे। पारुल का कहना है कि करण अपनी वाइफ के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जो लड़की करण औजला पर चीटिंग के आरोप लगा रही है, क्या उसे यह नहीं पता था कि करण पहले से शादीशुदा हैं?
https://www.instagram.com/reels/DTmh3BVDI8D/
कैप्शन में भी किया सपोर्ट
पारुल ने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने साफ किया कि करण औजला अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं और उनके लिए वह अब भी “ग्रीन फ्लैग” हैं। पारुल ने लिखा, “मैंने आज बदला ले लिया. अनफॉलो नहीं करना था, लेकिन अगर मेरे आदमी ने मेरे लिए ऐसा किया होता, तो मुझे उस पर बहुत गर्व होता. @palakkaujla आपको हीरा मिला है.”
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
पारुल गुलाटी का यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग उनके बयान से सहमत नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स अलग-अलग राय रखते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में एक विदेशी महिला ने करण औजला पर चीटिंग का आरोप लगाया था, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया। हालांकि अब तक करण औजला की तरफ से इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।