धनुष से शादी की अफवाहों के बीच मृणाल ठाकुर ने शेयर किया पहला पोस्ट, मिनटों में सोशल मीडिया पर छाया

KNEWS DESK – साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुकीं मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ उनकी शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं, जिसने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी। हालांकि अब इन अफवाहों पर ब्रेक लग गया है।

शादी की खबरों पर लगा विराम

मृणाल ठाकुर के एक करीबी सूत्र ने इन खबरों को पूरी तरह फर्जी बताया है। साफ तौर पर कहा गया है कि एक्ट्रेस का फिलहाल शादी करने का कोई प्लान नहीं है और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर भरोसा न किया जाए। बताया जा रहा है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर के दौरान धनुष और मृणाल को साथ देखकर दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थीं, जो अब शादी तक पहुंच गईं।

अफवाहों के बीच मृणाल का पहला पोस्ट

शादी की चर्चाओं के बीच मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में मृणाल एक नाव में बैठी सनसेट का खूबसूरत नजारा एंजॉय करती नजर आ रही हैं। खुले बाल, मुस्कुराता चेहरा और सुकून भरा अंदाज—वीडियो में एक्ट्रेस काफी खुश दिख रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में मृणाल ने लिखा, “स्थिर, दमकती हुई और अडिग!”, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DTnSGQHjUys/

मृणाल ठाकुर और धनुष दोनों ने ही अब तक अपने रिलेशनशिप या शादी की खबरों पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। दोनों सितारे इन अफवाहों पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे चर्चाओं को और हवा मिल रही है।

वर्कफ्रंट पर व्यस्त दोनों सितारे

वर्कफ्रंट की बात करें तो धनुष की हालिया फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसमें उनके साथ कृति सेनन नजर आई थीं। वहीं मृणाल ठाकुर पिछली बार अजय देवगन के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ में दिखाई दी थीं। फिल्म में मृणाल और अजय की केमिस्ट्री को ऑडियंस ने काफी सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *