डीडीयू जंक्शन पर तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, डेढ़ घंटे बाद ट्रेन रवाना

डिजिटल डेस्क- चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन को डीडीयू जंक्शन पर करीब एक से डेढ़ घंटे तक रोक दिया गया और सघन जांच अभियान शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार, बम की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी, स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। इसके साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) और डॉग स्क्वॉड को भी अलर्ट कर दिया गया।

कोच, शौचालय, लगेज समेत सभी जगहों की हुई सघन तलाशी

सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन के सभी कोच, शौचालय, लगेज रैक और अन्य संदिग्ध स्थानों की बारीकी से तलाशी ली। जांच के दौरान किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए हर कोच को खाली कराए बिना ही सघन जांच की गई। यात्रियों को ट्रेन के भीतर ही सुरक्षित रहने की हिदायत दी गई। प्लेटफार्म पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और स्टेशन परिसर की घेराबंदी कर दी गई। सीसीटीवी कैमरों के जरिए स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी गई। सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए प्लेटफार्म पर आम यात्रियों की आवाजाही भी नियंत्रित की गई, जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैल सके।

फर्जी निकली धमकी

करीब डेढ़ घंटे तक चली जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली, जब बम की सूचना पूरी तरह निराधार पाई गई। किसी भी कोच या स्टेशन परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया। ट्रेन के रवाना होने के बाद यात्रियों ने भी राहत महसूस की। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही डीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और पूरी स्थिति की निगरानी करते रहे। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की किसी भी सूचना को बेहद गंभीरता से लिया जाता है, क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *