सुल्तानपुरः पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन मजदूरों की मौत, सात गंभीर घायल

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के बीच हुए इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब एक बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 153.500 के पास हुआ। सभी मजदूर रायबरेली से आजमगढ़ की ओर जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायबरेली निवासी वीरू पिकअप वाहन से 14 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने तेज रफ्तार में पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे MBCB से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

मृतकों की हुई पहचान

इस भीषण दुर्घटना में अजय कुमार (30) और किसन पाल (30), दोनों निवासी गंभीरपुर, रायबरेली की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल रजोली (35), निवासी गंभीरपुर, रायबरेली ने अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए मजदूरों की पहचान अशोक (40), नरेश पासी (45), रामप्रसाद (40), विनोद (40), दिलीप (35), राजेश (40) और राजू (30) के रूप में हुई है। सभी घायलों को पहले दोस्तपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

घने कोहरे के कारण हुआ एक और हादसा

हालांकि, घने कोहरे के कारण बचाव कार्य के दौरान भी एक और दुर्घटना हो गई। सुल्तानपुर से बिहार की ओर जा रही मुर्गों से लदी एक पिकअप, जिसे सलमान चला रहा था, पहले सड़क पर लगाए गए सेफ्टी कोन से टकराई और फिर पहले से दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में जा भिड़ी। इस दूसरी टक्कर में पिकअप चालक सलमान (निवासी खोरपुर बुजुर्ग, थाना संग्रामपुर, अमेठी) भी घायल हो गया। उसे तुरंत एंबुलेंस के जरिए दोस्तपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद अकबरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोस्तपुर इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि हादसे में मृत तीनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक की तलाश कर रही है। तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *