गाजियाबादः पिंकी चौधरी की रिहाई पर सड़क पर हुड़दंग के मामले में पुलिस का सख्त एक्शन, 13 कारों का साढ़े पांच लाख का काटा गया चालान

डिजिटल डेस्क- गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके बेटे की जेल से रिहाई के बाद कानून-व्यवस्था को चुनौती देने का मामला सामने आया है। रिहाई के दौरान उनके समर्थकों ने सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया, आतिशबाजी की और गाड़ियों से खतरनाक स्टंट किए। इस सार्वजनिक हुड़दंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में 13 कारों के खिलाफ चालान काटे गए हैं, जिनकी कुल राशि करीब साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर की गई है, जिसमें समर्थक खुलेआम ट्रैफिक नियमों और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।

सार्वजनिक तौर पर तलवारें बांटने के आरोप पर किया गया था गिरफ्तार

दरअसल, कुछ दिन पहले शालीमार गार्डन इलाके में हिंदू रक्षा दल से जुड़े पिंकी चौधरी और उनके बेटे पर सार्वजनिक रूप से तलवारें बांटने का आरोप लगा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलवारों के साथ 10 समर्थकों को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद पिंकी चौधरी और उनका बेटा फरार हो गए थे। बाद में साहिबाबाद पुलिस ने दोनों को वजीराबाद इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर पिंकी चौधरी और उनके बेटे की जेल से रिहाई हुई। रिहाई की खबर मिलते ही डासना जेल के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक जमा हो गए। इसके बाद जेल से साहिबाबाद तक सड़कों पर समर्थकों ने जुलूस जैसा माहौल बना दिया। इस दौरान न सिर्फ आतिशबाजी की गई, बल्कि कई कारों से खतरनाक स्टंट भी किए गए, जिससे आम लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया।

हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि समर्थक चलती गाड़ियों से पटाखे फोड़ रहे हैं और ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। यही नहीं, यह सब उस वक्त किया गया जब पूरे इलाके में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू थी। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि निषेधाज्ञा के बावजूद इस तरह का कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 13 कारों की पहचान कर उनका चालान किया है। कुल चालान राशि साढ़े पांच लाख रुपये है। साथ ही अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है, जो इस हुड़दंग में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *