डिजिटल डेस्क- दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी बाउंड्री वॉल तोड़ती हुई एक निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में जा गिरी। हादसे के वक्त बेसमेंट पूरी तरह पानी से भरा हुआ था, जिससे कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-150 की है। जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब एक बजे हुआ, जब इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था। तेज रफ्तार के कारण चालक को मोड़ का अंदाजा नहीं हो पाया और कार सीधा बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए नीचे गिर गई। बेसमेंट में पानी भरा होने की वजह से कार पूरी तरह डूब गई, जिससे चालक बाहर नहीं निकल सका।
घटना के दो घंटे तक नहीं लगी किसी को भनक
हैरानी की बात यह रही कि हादसे के करीब दो घंटे तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बाद में वहां से गुजर रहे कुछ लोगों को संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। बेसमेंट में पानी की गहराई अधिक थी और ठंड भी काफी थी, जिससे राहत कार्य में बाधा आई। करीब पांच घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम और गोताखोरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः क्रेन की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला गया। हालांकि जब चालक को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान नोएडा निवासी युवराज के रूप में हुई
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 27 वर्षीय युवराज पुत्र राजकुमार मेहता के रूप में हुई है, जो सेक्टर-150 नोएडा का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया और उनकी मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी नॉलेज पार्क सर्वेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार सामने आई है। उन्होंने बताया कि घने कोहरे और तेज गति के चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य पहलुओं पर भी नजर रखी जा रही है।