डिजिटल डेस्क- गोवा के उत्तरी तटीय इलाके से एक सनसनीखेज डबल मर्डर का मामला सामने आया है, जिसने पूरे राज्य में दहशत फैला दी है। अरामबोल और मोरजिम जैसे पर्यटन स्थलों पर हुई इन हत्याओं ने विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में 37 वर्षीय रूसी नागरिक एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार किया है, जिस पर दो रूसी महिलाओं की निर्मम हत्या का आरोप है। पहला मामला अरामबोल इलाके से सामने आया, जहां 37 वर्षीय रूसी महिला एलेना कस्थानोवा का शव एक किराए के कमरे से बरामद किया गया। मकान मालिक को कमरे से दुर्गंध आने पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला के हाथ पीठ के पीछे बंधे हुए थे और उसकी हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई थी। शुरुआती जांच में ही मामला हत्या का प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी।
एक साल से लिव-इन में रह रहे थी मृतका
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका पिछले एक साल से गोवा में रह रही थी और अपने लिव-इन पार्टनर एलेक्सी लियोनोव के साथ उसी कमरे में रहती थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने लियोनोव को हिरासत में लिया और शुक्रवार सुबह करीब चार बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस को उस समय और बड़ा झटका लगा, जब आरोपी ने एक और महिला की हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम उसे मोरजिम इलाके में ले गई, जहां एक सुनसान स्थान से दूसरी महिला एलेना वानेवा का शव बरामद हुआ। दोनों मृतक महिलाएं रूसी नागरिक थीं, समान उम्र की थीं और आपस में परिचित बताई जा रही हैं।
दोनों हत्याओं का तरीका एक जैसा
पुलिस जांच में सामने आया है कि पहली हत्या 14 या 15 जनवरी के आसपास मोरजिम में की गई थी, जबकि दूसरी हत्या 15 या 16 जनवरी को अरामबोल में अंजाम दी गई। दोनों मामलों में हत्या का तरीका एक जैसा था, जिससे पुलिस को यह स्पष्ट संकेत मिला कि दोनों वारदातें एक ही आरोपी द्वारा की गई हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पहले अपनी लिव-इन पार्टनर को बंधक बनाया, उस पर हमला किया और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। दोनों ही मामलों में क्रूरता का स्तर बेहद गंभीर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य अहम सबूत जुटाने में लगी हुई है।
हत्या के कारण का नहीं चल सका पता
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 126(2) (गैरकानूनी रोक) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सटीक कारण और समय की पुष्टि हो सके। हालांकि अब तक हत्या के पीछे का स्पष्ट मकसद सामने नहीं आ पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और उसके मानसिक हालात, आपसी संबंधों और घटनाक्रम के हर पहलू की जांच की जा रही है।