ताजमहल पर भगवा ध्वज फहराने के ऐलान से हड़कंप, अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष हाउस अरेस्ट

डिजिटल डेस्क- आगरा में ताजमहल को लेकर एक बार फिर सियासी और धार्मिक माहौल गर्म हो गया है। ताजमहल को ‘तेजो महालय’ बताए जाने से जुड़ा विवाद शनिवार को उस समय और गहरा गया, जब अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने ताजमहल परिसर में 21 मीटर लंबा भगवा ध्वज फहराने का सार्वजनिक ऐलान कर दिया। इस घोषणा के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और किसी भी तरह की अशांति रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए। शनिवार को प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले ही पुलिस ने एहतियातन मीरा राठौर को उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया। मीरा राठौर ताजगंज थाना क्षेत्र के नगला महादेव इलाके में रहती हैं। उनके बयान के सामने आते ही देर रात पुलिस टीम उनके घर पहुंची और उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया गया। मौके पर दो पुरुष कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है, जबकि आसपास के इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है।

शनिवार को 12ः30 बजे भगवा फहराने की कही थी बात

दरअसल, अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से ताजमहल पर उर्स के दौरान चादर चढ़ाने का विरोध किया जा रहा था। इसी क्रम में मीरा राठौर ने कहा था कि वह शनिवार दोपहर 12:30 बजे अपने घर से ताजमहल के लिए रवाना होंगी और वहां भगवा ध्वज फहराएंगी। इस घोषणा को प्रशासन ने कानून-व्यवस्था के लिए संभावित खतरा मानते हुए तत्काल कार्रवाई की। हाउस अरेस्ट के दौरान मीरा राठौर ने पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वे अपने संकल्प से पीछे हटने वाली नहीं हैं और जल्द ही अपने उद्देश्य को पूरा करेंगी। मीरा राठौर का दावा है कि ताजमहल ‘तेजो महालय’ है और वह इसे लेकर अपने आंदोलन को जारी रखेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि हाउस अरेस्ट के बावजूद उनके विचार और संकल्प को रोका नहीं जा सकता।

हिंदू महासभा के कार्यकर्ता पहुंचने लगे मीरा राठौर के घर

दूसरी ओर, पुलिस और प्रशासन का कहना है कि यह कदम पूरी तरह एहतियाती है। अधिकारियों के अनुसार, ताजमहल एक संवेदनशील और विश्व धरोहर स्थल है, जहां किसी भी तरह की अव्यवस्था या तनाव की स्थिति से बचना बेहद जरूरी है। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है। इस बीच अखिल भारत हिंदू महासभा के कुछ कार्यकर्ता भी मीरा राठौर के समर्थन में उनके घर के आसपास जुटने लगे हैं। हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी है। पूरे ताजगंज इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *