अंतिम सांस तक जनता के साथ खड़े रहेंगे…शालीमार बाग में घर तोड़ने की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी का सरकार पर निशाना

डिजिटल डेस्क- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग में गरीबों के घर तोड़े जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने शालीमार बाग का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देगी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने भी भाजपा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर तीखा हमला बोला। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव के दौरान रेखा गुप्ता ने जिन लोगों के घर जाकर पैर पकड़कर वोट मांगे थे, मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हीं लोगों के मकान तोड़ने के आदेश दिए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शालीमार बाग के निवासियों को धमकाया जा रहा है और मुख्यमंत्री के पति पर मनमानी करने के आरोप भी सामने आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें साफ तौर पर कहा गया है कि उनके मकान हर हाल में तोड़े जाएंगे।

कड़ाके की ठंड में गरीबों को बेघर करना अमानवीय- संजीव झा

विधायक संजीव झा ने कहा कि इस समय दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। ऐसे हालात में गरीबों को बेघर करना अमानवीय है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस ठंड में उजाड़े गए परिवार आखिर जाएं तो कहां जाएं। संजीव झा ने इसे शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में हो रहा “बड़ा अन्याय” करार दिया। संजीव झा ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सत्ता स्थायी नहीं होती, लेकिन जनता का विश्वास सबसे बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि एक वोट की ताकत दिल्ली पहले ही देख चुकी है। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली को बेहतर सड़कें, अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और कई जनहित सुविधाएं दीं। लेकिन आज वोट बदलने का नतीजा नोटिस और बुलडोजर के रूप में सामने आ रहा है।

सीएम रेखा गुप्ता के पास खुद को साबित करने का था सुनहरा मौका

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास यह साबित करने का सुनहरा मौका था कि वे जनता के साथ खड़ी हैं, लेकिन इसके उलट गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं। संजीव झा ने कहा कि सत्ता कई बार इंसान के दिमाग पर चढ़ जाती है और अहंकार पैदा हो जाता है, लेकिन रेखा गुप्ता को यह याद रखना चाहिए कि जिन लोगों के दम पर भाजपा सत्ता में आई है, वही लोग सबसे ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं। संजीव झा ने भावुक अंदाज में कहा कि यह समय माताओं-बहनों का आशीर्वाद लेने का था, लेकिन भाजपा सरकार उनके आशियाने उजाड़ रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी इस लड़ाई को हर मंच पर लड़ेगी चाहे वह विधानसभा हो या सड़क। जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा, लेकिन गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *