शिव शंकर सविता- उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में गुरुवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी अंतर्गत सकरी खुर्द गांव में खेत में रखे कीटनाशक डालने वाले डिस्पोजल गिलास में शराब पीने से दो सगे भाइयों की जहरीले प्रभाव से मौत हो गई। इस हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। एक ही दिन में दो जवान बेटों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक, सकरी खुर्द गांव निवासी रविश कुमार श्रीवास्तव का लीलापुर गांव के पास करीब दो किलोमीटर दूर आलू का खेत है। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने दोनों बेटों, 21 वर्षीय सत्यम और 19 वर्षीय मयंक के साथ खेत में आलू की फसल पर झुलसा रोग से बचाव के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे। इसके बाद तीनों ने खेत की सिंचाई का काम भी किया। दिनभर खेत में काम करने के बाद शाम करीब पांच बजे रविश कुमार घर लौट आए, जबकि दोनों बेटे खेत पर ही रुक गए।
खेत में रखे कीटनाशक में इस्तेमाल गिलास में पी दारू
बताया जा रहा है कि खेत में रुकने के दौरान दोनों भाइयों ने शराब पीने का फैसला किया। इस दौरान मयंक डिस्पोजल गिलास लाना भूल गया। पास में ही रखी स्प्रे मशीन में कीटनाशक भरने के लिए इस्तेमाल किया गया एक खाली डिस्पोजल गिलास पड़ा हुआ था, जिसे दोनों ने साफ किए बिना ही उठा लिया। उसी गिलास में शराब डालकर दोनों भाइयों ने पी ली। शराब पीने के कुछ ही देर बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उन्हें चक्कर आने लगे। घर की ओर पैदल लौटते समय करीब 200 मीटर चलने के बाद मयंक खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सत्यम ने किसी तरह अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी, लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, मयंक दम तोड़ चुका था। इस दौरान सत्यम की हालत भी लगातार बिगड़ती चली गई।
एक ही दिन में दो भाइयों की मौत पसरा मातम
परिजन सत्यम को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। हालांकि, कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही सत्यम की भी मौत हो गई। एक ही दिन में दो बेटों की मौत से पिता रविश कुमार बदहवास हो गए। मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों के बड़े भाई शिवम ने आशंका जताई कि कीटनाशक लगे डिस्पोजल गिलास में शराब पीने से जहरीला असर हुआ, जिसके कारण दोनों भाइयों की जान चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।