स्टार्टअप इंडिया के शानदार 10 साल होने पर बोले पीएम मोदी– भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम

डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बीते 10 वर्षों में स्टार्टअप इंडिया मिशन एक सरकारी योजना से आगे बढ़कर देश में नवाचार और उद्यमिता की एक बड़ी क्रांति बन चुका है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है और इस मिशन ने लाखों युवाओं के सपनों को उड़ान देने का काम किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में स्टार्टअप इंडिया मिशन के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस ऐतिहासिक यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा, “आज हम स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने का माइलस्टोन सेलिब्रेट कर रहे हैं। यह सिर्फ किसी सरकारी योजना की सफलता नहीं है, बल्कि यह आप जैसे लाखों युवाओं के सपनों, संघर्ष और सफलता की कहानी है।”

युवाओं, इनोवेटर्स और उद्यमियों की खुलकर सराहना

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े युवाओं, इनोवेटर्स और उद्यमियों की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के युवा नए सपने देखने और उन्हें साकार करने का साहस दिखा रहे हैं, जो भारत की सबसे बड़ी ताकत है। मोदी ने कहा, “हमारे यंग इनोवेटर्स ने यह साबित कर दिया है कि अगर उन्हें सही माहौल और समर्थन मिले, तो वे दुनिया को दिशा दिखा सकते हैं।” अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने 10 साल पहले की स्थिति को भी याद किया। उन्होंने कहा कि उस समय व्यक्तिगत प्रयासों और इनोवेशन के लिए अवसर बेहद सीमित थे। “हमने उन हालात को चुनौती दी, स्टार्टअप इंडिया मिशन की शुरुआत की और युवाओं को खुला आसमान दिया। आज इसके नतीजे पूरी दुनिया देख रही है। वर्ष 2014 में देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, जबकि आज इनकी संख्या बढ़कर दो लाख से ज्यादा हो चुकी है। इसी तरह यूनिकॉर्न की संख्या में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। 2014 में जहां भारत में केवल चार यूनिकॉर्न थे, वहीं आज करीब 125 सक्रिय यूनिकॉर्न देश में काम कर रहे हैं। महिला उद्यमिता पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया मिशन ने महिलाओं को भी बड़ी भागीदारी का अवसर दिया है। वर्तमान में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स में से 45 प्रतिशत से अधिक में कम से कम एक महिला निदेशक या भागीदार शामिल है। उन्होंने कहा कि महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को फंडिंग देने के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम बन चुका है।

डिजिटल और सर्विस सेक्टर में देश ने शानदार प्रगति की- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्टअप संस्थापकों से भविष्य की दिशा पर भी बात की। उन्होंने कहा कि डिजिटल और सर्विस सेक्टर में देश ने शानदार प्रगति की है, लेकिन अब समय है कि स्टार्टअप्स मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्ट इनोवेशन पर अधिक ध्यान दें। उन्होंने विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाले उत्पाद विकसित करने पर जोर दिया। टेक्नोलॉजी में नेतृत्व की जरूरत पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यूनिक और इनोवेटिव आइडियाज के साथ आगे बढ़ना ही भविष्य की कुंजी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर स्टार्टअप्स के साथ खड़ी रहेगी। प्रधानमंत्री के इस संबोधन ने देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई ऊर्जा और दिशा देने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *