KNEWS DESK – पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मैंडी तखर और उनके पति शेखर कौशल ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला कर लिया है। शुक्रवार को दोनों ने संयुक्त रूप से तलाक की अर्जी दाखिल की थी, जिसे अब साकेत फैमिली कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। कोर्ट से पहली अर्जी पास होते ही दोनों के अलग होने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।
2024 में हुई थी शादी
मैंडी तखर और शेखर कौशल ने फरवरी 2024 में शादी की थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने यह फैसला पूरी तरह आपसी सहमति से लिया है और किसी तरह के विवाद की बात सामने नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार, साल 2025 से ही मैंडी और शेखर के बीच दूरियां आ गई थीं और दोनों अलग-अलग रहने लगे थे। करीब एक साल तक ब्रेक लेने के बाद भी जब रिश्ते में सुधार नहीं हो पाया, तो कपल ने अलग होने का अंतिम फैसला लिया।
वकील ने क्या कहा?
इस मामले में कपल के वकील ईशान मुखर्जी ने IANS को बताया कि साकेत फैमिली कोर्ट ने दोनों की पहली अर्जी को कानूनी मंजूरी दे दी है। हालांकि, उन्होंने आगे की शर्तों और प्रक्रिया को लेकर कोई भी जानकारी साझा करने से इनकार किया है।
शेखर कौशल पेशे से जिम ट्रेनर और सीईओ हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में मैंडी तखर से शादी की थी, लेकिन अब दोनों ने 2026 में आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला कर लिया है।
मैंडी तखर का करियर
मैंडी तखर पंजाबी सिनेमा का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने साल 2009 में पंजाबी फिल्म ‘एकम – सन ऑफ सोएल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा, मैंडी सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो ‘वन थाउजैंड माइल्स’ में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने दिलजीत दोसांझ, बब्बू मान और सिद्धू मूसेवाला जैसे बड़े कलाकारों के साथ भी काम किया है।