KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने हाल ही में सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी की। शादी के वीडियोज़ और कुछ खास पल सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुके हैं। अब नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना Wedding Video शेयर किया है, जिसमें वह खुद अपना गाया हुआ गाना प्रस्तुत करती नजर आ रही हैं।
Wedding Video और गाने की खासियत
11 जनवरी 2026 को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे नूपुर और स्टेबिन की शादी के बाद हल्दी-महंदी और रिसेप्शन की फोटोज़ भी खूब वायरल हुई थीं। अब सामने आए इस वीडियो में नूपुर खुद गाती नजर आ रही हैं, साथ ही वीडियो में सुंदर एडिटिंग ने इसे और भी खास बना दिया है।
https://www.instagram.com/reels/DTiDgccjLiL/
नूपुर ने अपने गाने के लिए ‘सूना-सूना’ (फिल्म कृष्णा कॉटेज) की धुन ली है, हालांकि आगे की लाइन्स पंजाबी में हैं और धुन बदल जाती है। वीडियो में नूपुर लिप्सिंग करते हुए भी नजर आती हैं और बैकग्राउंड में उनके गाए हुए गाने की धुन सुनाई देती है।
नूपुर और स्टेबिन की शादी का रंग
नूपुर और स्टेबिन की शादी क्रिश्चियन और हिंदू दोनों परंपराओं के अनुसार हुई। नूपुर ने सफेद गाउन और लाल लेहंगा पहनकर दोनों सभ्यताओं का खूबसूरत संगम दिखाया। यह कपल कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहा था और अब उन्होंने शादी के बंधन में बंधकर अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया।