डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर देहात कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे खड़े होकर आत्महत्या कर ली। मृतक और मृतका आपस में जीजा-साली बताए जा रहे हैं। घटना बुधवार देर रात करीब सवा दो बजे खदरा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। सोशल मीडिया पर शवों की तस्वीरें सामने आने के बाद परिजन मोर्चरी पहुंचे, जहां पहचान की पुष्टि हुई। मृतक की पहचान बघौली थाना क्षेत्र के गड़ेउरा गांव निवासी रितेश कुमार सिंह (28) के रूप में हुई है, जबकि मृतका मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के सुमेरपुर गांव की रहने वाली मुस्कान (23) है। दोनों के बीच प्रेम संबंध की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार, अब तक की जांच में मामला प्रेम प्रसंग का ही प्रतीत हो रहा है।
3 जुलाई को हुई थी दूसरी जगह शादी, पर प्रेमिका से मिलना-जुलना लगा रहा
परिजनों के मुताबिक, रितेश हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेक्सीन सोल बनाने वाली एक फैक्टरी में काम करता था। उसके छोटे भाई साकेत सिंह ने बताया कि रितेश शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन परिजनों के दबाव में 3 जुलाई 2024 को उसकी शादी शिवी सिंह से करा दी गई। शादी के बाद भी रितेश का ससुराल सुमेरपुर आना-जाना बना रहा। पिछले छह-सात महीनों से वह घर नहीं आया था, जिससे परिजनों को संदेह था कि वह मुस्कान के संपर्क में है। घटना से पहले 13 जनवरी की सुबह मुस्कान घर से मल्लावां बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। उसने परिजनों से कहा था कि उसे दवा लेनी है, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने साकेत से संपर्क किया और संदेह जताया कि रितेश ही मुस्कान को अपने साथ ले गया है। साकेत ने रितेश को फोन कर पूरी बात बताई और गांव आने को कहा। रितेश ने बृहस्पतिवार सुबह गांव पहुंचने की बात कही थी।
बुआ के घर रखा बैग और निकल गया, शरीर में बने टैटू से हुई पहचान
इसी बीच बुधवार रात करीब 12 बजे रितेश हरदोई शहर के मोहल्ला सुभाषनगर में रहने वाली अपनी बुआ बिट्टी सिंह के घर पहुंचा। वहां उसने अपना बैग और मोबाइल फोन रख दिया और जरूरी काम से लखनऊ जाने की बात कहकर निकल गया। उसने बुआ से कहा कि सुबह बैग और मोबाइल उसके भाई साकेत को दे देना। इसके कुछ घंटों बाद ही रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव मिलने की सूचना सामने आई। ट्रेन से कट जाने के कारण दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे। मोर्चरी में रितेश के भाई साकेत ने बाएं कान के पीछे तिल और कपड़ों के आधार पर शव की पहचान की, जबकि मुस्कान की मां नीतू सिंह ने भी कपड़ों और शरीर के चिन्हों से बेटी की पहचान की।
45 मिनट बाधित रहा रेल यातायात
घटना के कारण लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग पर करीब 45 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। खदरा रेलवे फाटक के पास अप लाइन पर शवों के टुकड़े पड़े होने से हावड़ा से काठगोदाम जा रही बाघ एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। घने कोहरे के कारण शव हटाने में भी समय लगा। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। फुटेज में मुस्कान को बुधवार रात सुभाषनगर में रितेश की बुआ के घर के आसपास देखा गया है। माना जा रहा है कि मुस्कान रितेश को लेने वहां पहुंची थी और दोनों वहां से साथ निकले। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एमपी सिंह और सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने मौके का निरीक्षण किया। सीओ सिटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का है। दोनों आपस में करीबी रिश्तेदार थे। अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।