KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर वीर पहाड़िया इन दिनों तारा सुतारिया संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ समय से दोनों की निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रूमर्स उड़े हैं। इन अफवाहों के बीच हाल ही में वीर को नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में अकेले देखा गया, जिसने ब्रेकअप की खबरों को और हवा दे दी।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
ब्रेकअप रूमर्स के बीच वीर ने अपने इंस्टाग्राम पर नया पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने ब्लैक आउटफिट में 5 फोटोज शेयर की हैं। कैप्शन में वीर ने लिखा, “वक्त बुरा हो या अच्छा, एक ना एक दिन बदलता जरूर है।”
https://www.instagram.com/p/DTfdfhpiGrN/
इस पोस्ट को फैंस ने वीर का ब्रेकअप के इशारे के तौर पर देखा। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पोस्ट को काफी शेयर किया जा रहा है।
इससे पहले वीर को नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में अकेले देखा गया। इस दौरान तारा सुतारिया नजर नहीं आईं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो भी वायरल हुआ और फैंस ने इसे दोनों के रिश्ते में दूरी की तरफ संकेत माना।
ब्रेकअप की अफवाहों की पृष्ठभूमि
वीर और तारा ने पिछले साल अपने रिश्ते को पब्लिकली कंफर्म किया था। इसके बाद वे कई अवॉर्ड शोज और पार्टियों में साथ नजर आए। हालांकि हाल ही में एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में तारा स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आईं, और उसी दौरान वीर का गुस्से में रिएक्शन वीडियो वायरल हुआ। बाद में वीर ने स्पष्ट किया कि वीडियो एडिट किया गया था, लेकिन इसके बाद से ही दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें तेजी से फैलने लगीं।